दाद से छुटकारा के लिए अपनाए ये तरीके

0
718

दाद/दीनाय क्या होता है (What is ringworm removal)

दाद वृत्त आकर का होता है, इसमें ढेरों दानें होते हैं. जैसे-जैसे ये वृत्त बड़े होते और सूखते जाते हैं, खुजली और  जलन बढ़ता जाता है और घाव बनकर उससे मवाद निकलने लगते हैं. ये एक प्रकार के फंफूद होते हैं जो माइक्रोस्पोरोन (Microsporon) ट्राकॉफाइटॉन (Trichophyton) एपिडर्मोफाइटॉन (Epidermophyton) इस हैं। यह त्वचा की बीमारी है.

क्यों होता है(Why does shingles)

यह तनाव, संक्रमित  जानवर और आदमी के संपर्क में आने, पसीना, सर पर जूं, दवा के गलत असर होने, प्रैग्नैंसी के दरम्यान, गीले कपड़े की वजह से, साफ -सफाई के कमी की वजह से, मच्छर या कीड़े-मकोड़े के काटने से, त्वचा को नोचने की वजह से हो जाता है.

क्या है उपचार (Ringworm Treatment )

इसके उपचार के लिए पर्याप्त दवा उपलब्ध है और साथ ही उपचार। ऐलोपैथ उपाय से इससे छुटकारा पाया जा सकता है।

घरेलु उपचार (Home Remedies for Over Ringworm)

* अनार के पत्ते को गाढ़ा से पीस लें और इसे दाद वाली जगह पर लगाएं।

* केले को पीस कर इसमें नींबू का रस निचोड़ दें. उसे अच्छा से फेंटकर फिर ऐसे दाद वाली जगह पर लगा लें।

*लहसुन का पेस्ट तैयार कर लें और फिर उसे दाद पर लगा लें।

*नीम को पीसकर लगाने से भी काफी आराम मिलता है।

*कच्चा पपीता का पेस्ट भी उपलोग में लाया जा सकता है।

* नींबू के रस को रुई से दाद पर लगाएं.

* एक चम्मच पानी में तीन चम्मच बेंकिंग सोडा को मिलाकर दाद पर लगाने से काफी राहत मिलती है। सूखने के बाद ठण्ड पानी से धो लें. लेकिन कभी भी कटे त्वचा पर इसका इस्तेमाल न करें।

* ऐलोवेरा गेल को पंद्रह मिनट तक दाद पर लगा लें फिर उसे गुनगुने पानी से धो लें.

* तुलसी के पत्तों को पानी में भींगोकर खुजली वाली जगह पर लगाएं।

*तुलसी के पत्तों को पीसकर उसमें नारियल तेल मिलकर उसका पेस्ट बना लें फिर उसे खुजली वाले स्थान पर लगा लें.

* शीशम का तेल और सरसो का तेल भी लगाना काफी फायदेमंद साबित होता है।

यदि परेशानी बढ़ रही है तो आप को आसपास के त्वचा विशेषज्ञ से संपर्क करना चाहिए।  यदि आप पटना या पटना के आसपास रह रहें हैं तो आप ड़ॉ कुणाल सिन्हा (Skin Specialist and Dermatologists, Patna) mo: 9955111125, 8292622664 पर  संपर्क कर सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here