Placeholder canvas

93 रनों की पारी में ऋषभ पंत ने अजब-गजब तरीकों से लगाए 5 छक्के और 7 चौके

Bihari News

23 दिसम्बर को बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे दुसरे टेस्ट मैच में ऋषभ पंत ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी दिखाई. बता दे कि ऋषभ पंत ने इस मैच के पहले सेशन में तो अपना खेल दिखाया ही , इसके साथ ही उन्होंने दुसरे सेशन में भी अपना खेल दिखाते हुए अपने नाम एक अर्द्धशतक किया . इस दौरान पंत ने 104 बॉलों पर कुल 93 रनों की पारी खेली. जिसमें उन्होंने अपने नाम 7 चौके और 5 छक्के जड़े. पंत के अपनी तूफानी पारी के दौरान एक हाथ से 102 मीटर लम्बा छक्का मारा.

आपकी जानकरी के लिए बता दे की पंत ने अपना यह सबसे लम्बा छक्का 48वें ओवर की दूसरी गेंद पर लगाया. जिसे देखने के लिए लोगों ने अपने गर्दन को तब तक ऊपर किया जब तक वह गेंद दुबारा जमीन पर न आ गयी. 48वें ओवर की यह दूसरी गेंद बांग्लादेश के के खिलाड़ी ताइजुल के द्वारा फेंकी गयी थी, जिसपर पंत ने 102 मीटर लम्बा छक्का मारा. ऋषभ पंत अपने इसी शॉट के बदौलत अर्द्धशतक के भी काफी करीब पहुँच गए थे. 49वें गेंद पर अपने अर्द्धशतक को 2 रन मार कर पूरा किया. हालांकि, इनकी बल्लेबाजी यहीं नही थमती. बल्कि इन्होने अपनी यह शानदार बल्लेबाजी आगे भी कायम रखी और अपने अलग-अलग अंदाज से बांग्लादेश के बॉलरों को पीटना भी जारी रखा.पंत ने अपना अगला 88 मीटर का लम्बा छक्का 51 वें ओवर की तीसरी गेंद में लगाई. यह 51वें ओवर की यह तीसरी गेंद शाकीब अल हसन के द्वारा फेंकी गयी थी. इस छक्के को मारने के लिए पहले तो पंत ने पाने दोनों हांथों की मदद से पूरी ताकत के साथ गेंद को उठाया लेकिन फिर गेंद को आखिरी टच देने के दौरान पंत ने अपना एक हाथ हटा लिया. जिसक बाद पंत ने मेहदी हसन मिराज के द्वारा फेकी जा रही 58वें ओवर की आखिरी गेंद में एक और छक्का जड़ा जो की 100 मीटर लम्बा छक्का था. ये छक्का उनकी इस पारी का 5वां छक्का था. बता दे कि यह पहली बार नहीं है जब पंत के द्वारा छक्का लगाने के लिए एक हाथ का इस्तमाल किया गया हो. इससे पहले भी उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट मैच में अपने के हाथ से छक्का जड़ा था , जो की 101 मीटर लम्बा छक्का था.

Leave a Comment