बिहार की राजनीति में लगातार उठापटक जारी है. दोनों ही गठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. इधर अब राजद में अंदरुनी नाराजगी सामने आने लगी है. लोजपा छोड़ कर राजद ज्वाइन करने वाले रामा सिंह को लेकर रघुवंश प्रसाद सिंह ने पार्टी में अपने दायित्व से मुंह मोड़ लिया था. उसके बाद सोमवार को रामा सिंह को पार्टी ज्वाइन करना था लेकिन आनन फानन में इस कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया और अब सभी लोग लालू के करीबी माने जा रहे रघुवंश प्रसाद सिंह को पार्टी मनाने में जुटी है.
बता दें कि रामा सिंह की जब से राजद में एंट्री की बात सामने आई है इसे लेकर बवाल मचा है. राजद के वरिष्ठ नेता और लालू के करीबी सह पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने इसका विरोध शुरू कर दिया था. रघुवंश प्रसाद सिंह ने इसके विरोध में अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इसके बाद तेजस्वी ने पार्टी में डैमेज कंट्रोल की नीति को अपनाते हुए फिलहाल रामा सिंह की पार्टी में एंट्री को टाल दिया है.
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले तेजस्वी यादव से मुलाकात करने के बाद रामा सिंह ने 29 जून को ही राजद ज्वाइन करने का ऐलान किया था और वे अपने पूरे दल बल के साथ पटना आने वाले थे लेकिन राजद ने उनकी ज्वाइन को टाल दिया है. बताया जा रहा है इस पूरे मामले पर लालू यादव का हस्तक्षेप है.
इधर जदयू और भाजपा ने रामा सिंह के ज्वाइनिंग रोकने पर तंज कसते हुए कहा है कि रघुवंश के इस्तीफे से तेजस्वी डर गए हैं, तेजस्वी बैकफुट पर आ गए हैं. जेल में रहते हुए भी लालू यादव की ही चलती है, तेजस्वी यादव के फैसले का कोई मतलब नहीं है.