अक्सर आपने भी गली मोहल्ले में खुले नालों को देखा होगा जिसके कारण बदबू की समस्या तो होती है साथ ही साथ यातायात की भी समस्या होती है. लेकिन राजधानी पटना में अब ऐसा नहीं होने वाला है इतना ही नहीं जल्द ही राजधानी पटना में गली मोहल्लों की सड़क को मुख्य सड़क और अटल पथ से कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए कई अलग अलग सड़कों का निर्माण भी होने वाला है, इसमें सबसे ख़ास बात यह है कि नाले को काटकर सड़क बनाई जाएगी जिससे नाले के ऊपर से गाड़ियां चलेंगी,इसके अलावा पांच अन्य सड़कों का निर्माण किया जायेगा, मिली जानकारी के अनुसार यह सड़के दीघा विधानसभा क्षेत्र की इन सड़कों के निर्माण के लिए नगर निगम की तरफ से NOC भी मुहैया करवा दिया गया है, जिसके बाद अब बाबा चौक से अटल पथ तक सड़क का निर्माण नाले के ऊपर से किया जाना है.
जिन सड़कों का निर्माण किया जाना है उसमे बाबा चौक से इन्द्रपुरी महेश नगर और AN कॉलेज के पीछे बाउंड्री के 6 लेन तक की सड़क किनारे नाला को पाटकर सड़क का निर्माण किया जायेगा,इसके अलावा राजीव नगर रोड नंबर 23 और 24 होते हुए 6 लेन तक सड़क का निर्माण किया जायेगा.पाटलिपुत्र कॉलोनी में स्थित विभिन्न प्लॉट के बीच स्थित सड़कों का निर्माण करवाया जाएगा।वहीं पंचमुखी मोड़ से बाबा चौक एवं शकुंतला मार्केट से नाला तक सड़क का निर्माण करवाया जाएगा.अनिसाबाद स्थित पुलिस कॉलोनी के सेक्टर एबीसीडी की मुख्य एवं आंतरिक सड़कों का निर्माण किया जाएगा।गर्दनीबाग रोड नम्बर 1 बाघ मूर्ति से कालीबाड़ी, कच्ची तालाब सरिस्ताबाद होते हुए 70 फिट बाईपास तक सड़क का निर्माण किया जाएगा।
आपकी जानकारी के लिए आपको बता दे हाल ही में दीघा विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजीव चौरसिया के द्वारा पटना नगर निगम को दीघा विधानसभा क्षेत्र के सड़कों का अधिग्रहण करने का आदेश जारी किया गया था और इसको लेकर प्रस्ताव भी जारी किया था, जिसमे दीघा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कई ऐसी सड़के है जो पथ निर्माण विभाग के सड़क से जुडी हुई है लेकिन इनका निर्माण अभी तक नहीं हो पाया है, महापौर और नगर आयुक्त की स्वीकृति के बाद इसके निर्माण में तेज़ी आएगी, निर्माण कार्य पूरा होने के बाद दीघा इलाके में जाम की समस्या से लोगो को राहत मिलेगी.