Rohit Sharma Half Century: अर्धशतक जड़ने के बाद भी रोहित हुए मायूस, वजह जानकार लोगों को होगा बेहद अफ़सोस

22वें ओवर में गिरा रोहित का विकेट

Rohit Sharma Half Century: भारतीय टीम (Indian Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Captain Rohit Sharma) ने बेंगलुरु टेस्ट मैच की दूसरी पारी में अपने बल्लेबाजी का शानदार प्रदर्शन किया. जबकि, पहली पारी में वह अपना दम दिखाने में नाकामयाब रहे थे. बता दें कि बेंगलुरु टेस्ट मैच की दूसरी पारी में कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी बल्लेबाजी से अर्धशतक (Half Century) जड़ दिया था. लेकिन, ये अर्धशतक लगाना रोहित शर्मा को बहुत भारी पड़ गया. अपनी बल्लेबाजी का जोरदार प्रदर्शन करते हुए जैसे ही रोहित ने अर्धशतक की बौछार लगायी, दुर्भाग्य से वो उसी वक़्त आउट हो गए. 22वें ओवर में पहुंचने के बाद रोहित शर्मा का विकेट गिर गया. दरअसल, टेस्ट मैच के दौरान एजाज पटेल की गेंद जब कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से लगी तो गेंद बल्ले से लगने के बाद विकेट पर जाने लगी और इस दृश्य को रोहित सिर्फ़ देख ही रहे थे. यहां तक कि उन्होंने गेंद को रोकने तक की कोशिश नहीं की. पलक झपकते ही गेंद विकेट पर जा लगी और रोहित आउट हो गए. इस तरह की लापरवाही से रोहित ने विकेट तो गंवाए ही, साथ में उन्हें बेहद निराशा का सामना भी करना पड़ा. एक वक़्त ऐसा भी आया जब लग रहा था कि रोहित अब रो ही देंगे.

कुछ ख़ास अच्छा नहीं रहा मैच

वहीं, हिटमैन ने 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 63 गेंदों में 52 रनों की शानदार पारी खेली. हालांकि, बेंगलुरु का टेस्ट मैच भारतीय टीम के कप्तान के लिए कुछ ख़ास अच्छा नहीं रहा. टॉस में जीत हासिल करने के बाद रोहित ने पहले बल्लेबाजी को चुन लिया और इसके परिणामस्वरुप टीम इंडिया 46 रनों पर ही ढ़ेर हो गयी. इसके अलावा भी कप्तान रोहित शर्मा से एक और ग़लती हो गयी. उन्होंने अपनी टीम के गेंदबाजों को ढ़ंग से रोटेट नहीं किया. इस कार्य में भी वो नाकाम ही रहे. इतना ही नहीं, रोहित के हाथों से कैच भी छूट गया, जिससे कि भारतीय टीम को खामियाज़ा भुगतना पड़ा और टेस्ट मैच के दूसरी पारी में तो वो दुर्भाग्य से आउट ही हो गए.

दूसरी पारी में जड़े अर्धशतक

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इस टेस्ट मैच की दूसरी पारी में तो अपनी बल्लेबाजी को ख़ूब कमाल दिखाया. बता दें कि इस बल्लेबाज ने लगातार तीन गेंदों पर चौके व छक्के की बौछार करते हुए अर्धशतक जड़ दिया. बेशक़ भारतीय टीम इस टेस्ट मैच में बैकफुट पर रही थी. मगर कप्तान रोहित शर्मा ने अपने हौंसले को डगमगाने नहीं दिया. अनुमान है कि भारतीय टीम के अन्य खिलाड़ियों ने भी जमकर मैच खेला होगा.

Also read: rahul dravid: एक हीं T20 के मैच में छा गये थे द्रविड़, महज 31 रनों की पारी में बरसाए थे इतने छक्के, अंग्रेज हो गये थे हक्के-बक्के

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *