वेस्टइंडीज दौरा से पहले वनडे और टी २० कप्तान अपनी फॅमिली के साथ क्वालिटी टाइम बिताते हुए दिखे । ज्ञात हो वेस्टइंडीज दौरान से पहले साउथ अफ्रीका के ख़िलाफ़ खेले गए सीरीज से रोहित बाहर थे । इसी सीरीज के लिए प्रैक्टिस कर रहे रोहित चोटिल हो गए थे जिसकी वजह से उन्हें साउथ अफ्रीका दौरे से बाहर रहना पड़ा। लेकिन अब वो मैच के लिए तैयार हैं और वेस्टइंडीज के ख़िलाफ़ भारतीय टीम की कप्तानी का कमान संभालेंगे ।
रोहित का वेस्टइंडीज दौरे पर जाने से पहले उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक खूबसूरत तस्वीर पोस्ट की गई जिसमें रोहित औरकी पत्नी रितिका संदेह दिखाई दे रही है । जिसके कैप्शन में रोहित ने “माय होम” लिखा है । यह तस्वीर उनके घर की है । यह तस्वीर रोहित ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर गुरुवार को साझा की लेकिन यह तस्वीर शायद पहले की है तभी रोहित की पत्नी रितिका ने कमेन्ट कर कहा ” एक अविस्मरणीय सप्ताह के बाद सबसे अविस्मरणीय रात”
मैच की बात करें तो बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज के ख़िलाफ़ भारतीय टीम घोषणा कर दी है वेस्टइंडीज के ख़िलाफ़ रोहित भारतीय टीम की कप्तानों संभालेंगे वेस्टइंडीज के ख़िलाफ़ दो सीरीज टी 20 और वनडे खेली जाएंगी जो की ६ फरवरी से शुरू है ।