रविवार को फ्रेंडशिप डे के अवसर पर रोटरी इंटरनेशनल के युवा इकाई रोट्रेक्ट क्लब ऑफ़ पटना सिटी में फ्रेंडशिप डे मनाया गया ,एवं रेनबो फाउंडेशन इंडिया द्वारा संचालित उमंग अमन स्नेह घर कुम्हरार पटना 26 में बच्चों को फ्रेंडशिप बैंड बांधकर एवं चॉकलेट बिस्कुट का वितरण कर उनके चेहरे पर मुस्कुराहट लाने का प्रयास किया गया। उनके साथ अंत्याक्षरी एवं गीतसंगीत का भी आनंद लिया गया. रोट्रेक्ट का उद्देश्य फलेशिप थ्रू सर्विस को सार्थक करने का प्रयास किया गया।

रोट्रेक्ट द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का संचालन अध्यक्षा रो. लिपिका प्रीत एवं सचिव रो. शुभम गुप्ता ने किया। रोटरी इंटरनेशनल के चेयरमैन एवं पूर्व अध्यक्ष रो.रविशंकर प्रीत ने भी अपनी अहम भूमिका निभाई। इस मौके पर रो.पूजा भारती ,शुभांगिनी गुप्ता ,ज्योति कुमारी, सोनू कुमार ,गणेश कुमार एवं रवियांशु प्रीत मौजूद थे।
इस कार्य का आयोजन सविता प्रीत रो.पंकज गुप्ता ,साकेत एवं रो.अमित गुप्ता के संयोजन में किया गया। उमंग अमन स्नेह घर की वार्डन पिंकी श्री ,अनिता ठाकुर एवं राहुल प्रसाद ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी भूमिका निभाई। रो. रविशंकर प्रीत ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की।