राजद की ओर से आयोजित देश बचाओ भाजपा भगाओ रैली में लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव अलग रंग में दिखें. तेजप्रताप लालू की काॅपी करते हुए दिखें. भाषण देने से पहले तेज ने कहा कि पहले अहीर यादव वाला पगड़ी बांधने दो तब न बात होगा.
तेजप्रताप ने कहा कि युद्ध से पहले शंखनाद जरुरी होता है, इसलिए शंख बजाना जरुरी होता है. उन्होंने मंच से हीं शंख बजाया तो समर्थकों ने जोरदार तालियों से अभिवादन किया. इसके बाद उन्होंने भाषण में भाजपा और नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा.
http://https://www.youtube.com/watch?v=bE5zi4U97ZM
तेजप्रताप ने कहा कि ई आरएसएस वाला लोग हाफ पैंट काहे पहनता है ! शरम नहीं आता कि मोहन भागवत इतना बूढ़ा होकर हाफ पैंट पहनते हैं. वो लोग हाफ दिमाग का होता है इसलिए हाफ पैंट पहनता है. तेजप्रताप ने अपने भाषण के क्रम में एक बार कहा भी कि मेरे पिताजी नाराज हो जाएंगें कि मेरा नकल कर रहा है और मेरा सारा भाषण अपने पढ़ दे रहा है. इस पर मैदान में ठहाके गूंज उठे.