1 सितम्बर से फर्जी कॉल्स और DA से लेकर आपके जीवन से जुड़ी इन चीजों में होंगे बदलाव, जो आप पर डालेंगे सीधा असर

हर बार नए महीने के साथ हीं कई ऐसी चीजों में बदलाव होते हैं, जिसका असर सीधे हमारी जेब पर पड़ता है या वह हमारे आम जीवन से जुड़ा होता है. ऐसे में अगस्त का महीना खत्म होने वाला है और नए महीने यानी सितम्बर की शुरुआत होने वाली है. नए महीने की शुरुआत के साथ हीं हमारे जीवन से जुड़ी वैसी चीजें जो हमारे जेब पर असर डालेंगे इसकी चर्चा हम विस्तार से करेंगे.

इसमें सबसे पहले है फर्जी कॉल से जुड़े नियम में बदलाव: यह सबसे जरुरी भी है. आज कल लोग कई तरह के फर्जी कॉल और फर्जी SMS के जरिये ठगी के शिकार हो रहे हैं. ऐसे में टेलिकॉम सम्बन्धी नियमों में 1 सितम्बर से बदलाव किये जायेंगे, ताकि साइबर क्रिमिनल की गतिविधियों पर नकेल कसा जा सके. यह बदलाव दूरसंचार नियामक यानी ट्राई द्वारा किये जायेंगे. इस सम्बन्ध में कई टेलिकॉम कंपनीयों जैसे रिलायंस जियो, एयरटेल, वोडाफ़ोन आईडिया और BSNL को ट्राई ने गाइडलाइन भी जारी किये हैं. इसमें स्पष्ट रूप से कहा गया है कि 30 सितम्बर 2024 तक 140 मोबाइल नंबर सीरीज से शुरू होने वाली टेलीमार्केटिंग कॉल और व्यावसायिक मेसेजिंग ब्लॉकचेन बेस डिस्ट्रिब्यूटेड लेजर टेक्नोलॉजी प्लेटफार्म पर शिफ्ट कर दें. जिससे आम लोग फर्जी कॉल और SMS से ठगी के शिकार होने से बच सकें.

टू व्हीलर या बाइक पर पीछे बैठने वाले को हेलमेट लगाना होगा जरुरी: एक सितम्बर से स्कूटी हो या बाइक इस पर पीछे बैठने वाले को भी हेलमेट लगाना अनिवार्य कर दिया गया है. आपको बता दें कि मोटर व्हीकल एक्ट के तहत यह नियम पहले से भी लागू है. लेकिन कोई भी इसका पालन नहीं करता है. लेकिन अब इसे सख्ती से लागू करने की तैयारी है. इसका पालन नहीं करने वाले को 1035 रुपये का चालान काटा जायेगा और तीन महीने के लिए लाइसेंस भी सस्पेंड किया जा सकता है.

सरकारी कर्मचारी के डीए में बढ़ोतरी: हो सकता है कि केंद्र सरकार सितम्बर की शुरुआत में हीं महंगाई भत्ता यानी डीए में बढ़ोतरी करने का ऐलान करें. केंद्र सरकार के इस ऐलान से सरकारी कर्मचारियों को सबसे ज्यादा फायदा होगा. उम्मीद है कि महंगाई भत्ते में करीब 3 फीसदी तक बढ़ोतरी हो.

LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव: हर महीने पेट्रोलियम कंपनियां LPG गैस के नए कीमतों का ऐलान करती है. ऐसे में इस बार भी कमर्शियल और घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में बदलाव की उम्मीद है. अगस्त के शुरुआत में कमर्शियल गैस सिलेंडर 8.50 रुपये महंगे हुए थे. हालाँकि घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में किसी प्रकार के बदलाव नहीं देखे गये थे.

अब है क्रेडिट कार्ड के नियमों में बदलाव: HDFC बैंक ने अपने क्रेडिट कार्ड को लेकर कहा है कि वह यूटिलिटी ट्रांजेक्शन पर मिलने वाले रिवॉर्ड पॉइंट की लिमिट को तय करेगा. ऐसे में अब यूटिलिटी ट्रांजेक्शन में HDFC क्रेडिट कार्ड के ग्राहक हर महीने 2000 पॉइंट्स तक हीं कमा सकेंगे. इसके अलावे अब इन लोगों को थर्ड पार्टी एप्स के जरिये एजुकेशन पेमेंट के लिए रिवॉर्ड पॉइंट भी नहीं दिए जायेंगे. वहीँ IDFC बैंक ने अपने क्रेडिट कार्ड को लेकर कहा है कि वह क्रेडिट कार्ड पर लगने वाली देय न्यूनतम राशि को और कम कर देगा. जिससे कार्ड होल्डर आसानी से पेमेंट कर सकेंगे. इसके अलावे IDFC ने बैंक पेमेंट की तय तारीख को भी कम कर दिया है. जिसके तहत पयेमेंट तय तारीख को 18 से घटाकर 15 दिन कर दिया गया है.

फ्री आधार कार्ड अपडेट: ध्यान रखें निःशुल्क आधार कार्ड अपडेट करने की आखिरी तारीख 14 सितम्बर है. इस आखिरी तारीख के बाद आप आधार से जुड़ी चीजों को मुफ्त में अपडेट नहीं करवा सकेंगे. आखिरी तारीख के बाद यदि आप आधार में किसी तरह का अपडेट करवाते हैं तो आपको शुल्क देना होगा.

हवाई जहाज के ईंधन और CNG-PNG के रेट में होने वाले बदलाव: LPG गैस सिलेंडर की तरह हीं हर महीने आयल मार्केट कंपनियों में भी बदलाव देखने को मिलता है. ऐसे में हवाई इंधन जिसे एयर टर्बाइन फ्यूल यानी ATF कहते हैं और CNG-PNG के दामों में संसोधन करती है. इसलिए नए महीने की शुरुआत में इसके दाम में भी बदलाव हो सकता है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *