1 अगस्त से होंगे ये बदलाव जो आपकी जेब पर डाल सकते हैं असर

आने वाला हर नया महीना कई तरह के बदलाव लेकर आता है. ऐसे में जुलाई का महीना भी बस खत्म होने को है और अगस्त महीने की शुरुआत होगी. अगस्त के शुरुआत के साथ हीं यानी पहली तारीख के साथ कई तरह के बदलाव देखने को मिलेंगे. ये बदलाव सीधा आपकी जेब पर असर डाल सकते हैं. इस महीने की शुरुआत के साथ क्या नए बदलाव हो सकते हैं. आज हम आपको इसके बारे में बतायेंगे.

चलिए सबसे पहले हम चर्चा करते हैं लेनदेन की. इसे लेकर आने वाले नए महीने से नए नियम लागू होने वाले हैं. नए नियम के तहत 50 हजार रुपये से कम के लेनदेन पर आपको कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा. यदि आपको 50 हजार से अधिक का लेनदेन करते हैं तो आपको शुल्क के रूप में 1% तक देने पड़ सकते हैं. हालाँकि छात्रों को इसमें राहत दी गई है. कॉलेज या स्कूल की वेबसाइटो या उनकी पीओएस मशीन के जरिये सीधे किये गये भुगतान निःशुल्क रहेंगे. यहाँ किसी तरह के शुल्क छात्रों को देने की जरूरत नहीं होगी. हालाँकि अगर छात्र किसी थर्ड पार्टी ऐप के माध्यम से जैसे सीआरईडी, चेक, मोबिक्वीक आदि से पचास हजार से अधिक का भुगतान करते हैं तो यहाँ उन्हें 1% तक का अतिरिक्त शुल्क देना होगा.

इसके अलावे HDFC बैंक में भी थोड़े बहुत बदलाव हो रहे हैं. जिसमें टाटा न्यू इनफिनिटी और टाटा न्यू प्लस क्रेडिट कार्ड के नियमों में बदलाव होगा. इस नए नियम के तहत टाटा न्यू UPI आईडी से लेनदेन करने वाले कार्ड धारकों को 1.5% तक न्यू कॉइन्स मिलेंगे.

चलिए अब बात करते हैं LPG गैस सिलेंडर में होने वाले बदलाव के बारे में. आपको मालूम होगा कि हर नए महीने के साथ गैस सिलेंडर में बदलाव होते रहते हैं. ये दाम घट भी सकते हैं और बढ़ भी सकते हैं. इससे पहले महीने में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में बदलाव किये गये थे. ऐसे में उम्मीद है कि इस बार भी आम लोगों को गैस सिलेंडर में राहत दी जाए.

चलिए अब बात करते हैं कि इस नए महीने में बैंकों की छुट्टी की क्या स्थिति रहने वाली है. तो आपको बता दें कि भारतीय रिज़र्व बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट पर पता चला है कि इस बार अगस्त में 13 दिनों की छुट्टी रहने वाली है. ऐसे में अगर आपको इस महीने बैंक में कुछ जरुरी काम है तो आपके क्षेत्र में कबकब खुले रहने वाले हैं और कबकब बैंक बंद रहने वाले हैं, इसका पहले हीं पता कर लें. जिससे आगे बैंक संबंधी काम में किसी तरह की कोई परेशानी न हो.

भारत में गूगल मैप्स ने भी कुछ बड़े बदलाव किये हैं. इस नए बदलाव के तहत कंपनी करीब 70% तक अपनी सर्विसेज चार्ज कम कर रही है. गूगल मैप्स के इस बदलाव का उद्देश्य है वह अपने साथ ज्यादा से ज्यादा पार्टनर को जोड़ सके. इसके अलावे बिलिंग डॉलर से रुपये में बदल जाएगी, जिससे आम लोगों को किसी तरह के नए चार्ज देने की जरूरत नहीं होगी.

इसके अलावे और भी कई ऐसी चीजें हैं जो 1 अगस्त से प्रभावी हो जाएँगी. जिसमें कंपनियों को पांच साल पुराने फ़ास्टैग को प्राथमिकता के आधार पर बदलना होगा. तीन साल पुराने फ़ास्टैग को फिर से केवाईसी करने की जरूरत होगी. यदि आपने अपने फ़ास्टैग को मोबाइल नंबर से लिंक नहीं किया है तो जल्द करवा लें. क्योंकि यह अनिवार्य कर दिया गया है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *