गोपलागंज से शुगर मिल हादसे की खबर है. बीती रात 11 बजे सासामुसा स्थित शुगर मिल में हुए इस हादसे में चार मजदूरों की मौत हो गई है और करीब नौ मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. अभी भी कई मजदूर अंदर फंसे हुए हैं. धमाका से कई मशीनें भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं.
घटना के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने मिल में आग लगा दी. बताया जा रहा है कि ये मिल 1932 का है. इसकी स्थिति काफी जीर्ण शीर्ण थी.
जानकारी के मुताबिक, यह घटना बीती रात करीब सवा ग्यारह बजे की है. जब गन्ने की पेराई का काम चल रहा था. तभी बायलर टैंक में जाने वाली बायलर पाइप फट गया. पाइप के फटने से जबरदस्त धमाका हुआ. इस धमाका से आसपास के कई मशीन क्षतिग्रस्त हो गए. जबकि जो लोग इस बायलर टैंक के पास काम कर रहे थे, उनकी मौत हो गई.
घटना के बाद मिल मालिक महमूद अली और उनके दोनोँ बेटों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस और आला अधिकारी पहुंच कर जांच में जुट गए हैं. वहीं, अंदर फंसे बाकी मजदूरों को बाहर निकालने का काम जारी है.