Saving account: देश के किसी भी बैंक खाते में है आपका सेविंग अकाउंट? तो इन बातों को जानना है जरुरी
आज के समय में लगभग सभी के पास बैंक खाता है. आपमें से कई लोगों के पास सेविंग बैंक अकाउंट भी होगा. सेविंग अकाउंट Saving account के कई फायदे हैं. सेविंग अकाउंट पर आपको बैंक से इंटरेस्ट और साथ में कई अन्य लाभ भी मिलते हैं. बैंक में सेविंग अकाउंट खुलवाने पर किसी तरह की टेंशन नहीं होती और यहाँ हमारे पैसे पूरी तरह से सिक्योर होते हैं. लेकिन अगर जिसके पास सेविंग अकाउंट है, उन्हें कुछ बातों को ध्यान में रखना भी जरुरी है. अगर आप थोड़ी भी लापरवाही बरतते हैं तो यह उल्टा आपकी जेब पर हीं भारी पड़ जायेगा.
देश के किसी भी बैंक में अगर आपका सेविंग अकाउंट है, तो यह खबर आपके लिए है. अगर आप सेविंग अकाउंट खुलवाते हैं, तो आपको पता होना चाहिए कि आपके खाते में मिनियम बैलेंस minimum balance savings account की कुछ सीमाएं तय है. अगर आपके पैसे उस तय लिमिट से कम होते हैं, तो इस पर फाइन भी लग सकती है. आपका बैंक आपके सेविंग अकाउंट में तय मिनिमम बैलेंस से पैसे कम होने पर आप पर नॉन मेंटेनेंस का फाइन लगा सकता है. जिससे आपको अच्छा खासा नुकसान हो सकता है. इसलिए आपका देश के किसी भी बैंक में सेविंग अकाउंट है, तो यह जरुर पता करें कि आपके बैंक का मिनिमम बैलेंस कितना होना चाहिए. सभी बैंक की अपनी मिनिमम बैलेंस लिमिट हो सकती है. आज हम आपको SBI, PNB, HDFC, ICICI बैंक, यस बैंक और इंडसइंड जैसे कुछ चर्चित बैंक की मिनिमम बैलेंस लिमिट बतायेंगे, जो आमतौर पर अधिकतर लोग इस्तेमाल करते हैं.
SBI मिनिमम बैलेंस लिमिट: इसमें सबसे पहले चर्चा करते हैं देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की. अगर आपका भी खाता इस बैंक में है, तो आपको पता होना चाहिए कि आपके अकाउंट में मिनिमम बैलेंस की लिमिट क्या है. अगर आप किसी बड़े शहर या महानगर में रहते हैं और आपका खाता SBI में है, तो आपके अकाउंट में मिनिमम बैलेंस 3 हजार रुपये होने चाहिए. अगर आप किसी छोटे शहर या अर्ध शहरी क्षेत्र में रहते हैं, तो यहाँ के बैंक ग्राहकों के खाते में कम से कम 2 हजार रुपये होने चाहिए. अगर आपका खाता किसी ग्रामीण क्षेत्र के ब्रांच में है, तो आपके खाते में बैलेंस की न्यूनतम सीमा हजार रुपये रखी गई है.
HDFC मिनिमम बैलेंस लिमिट: चलिए अब बात करते हैं HDFC बैंक की. अगर आपका खाता किसी बड़े शहर या महानगर में है, तो आपके अकाउंट में कम से कम 10 हजार रुपये होने चाहिए. अगर आपका खाता किसी छोटे शहर या अर्ध शहरी क्षेत्र में रहते हैं, तो आपके अकाउंट में मिनिमम बैलेंस 5 हजार रुपये होना जरुरी है. अगर आपका खाता ग्रामीण क्षेत्र में है तो आपके अकाउंट में 2,500 रुपये होने चाहिए.
PNB मिनिमम बैलेंस लिमिट: चलिए अब बात करते हैं देश के दूसरे सबसे बड़े सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक की. तो अगर आपका खाता पंजाब नेशनल बैंक के किसी बड़े महानगर, शहर या अर्ध शहरी क्षेत्र के ब्रांच में है, तो आपके खाते में कम से कम 2 हजार रुपये होने चाहिए. अगर आपका खाता किसी ग्रामीण क्षेत्र में है तो आपके खाते का मिनिमम बैलेंस हजार रुपये होने चाहिए.
ICICI मिनिमम बैलेंस लिमिट: अगर आपका ICICI बैंक खाता किसी महानगर या बड़े शहर के ब्रांच में है, तो आपके अकाउंट में 10 हजार रुपये मिनिमम बैलेंस के रूप में होनी चाहिए. अर्ध–शहरी ब्रांच में अगर खाता है तो मिनिमम बैलेंस 5 हजार रुपये और अगर ग्रामीण क्षेत्र में खाता है तो कम से कम 2 हजार रुपये होने चाहिए. हालाँकि अगर ग्रामीण क्षेत्र में आपने नियमित बचत खाता खुलवाये हैं तो इसकी लिमिट हजार रुपये रखी गई है.
यस बैंक मिनिमम बैलेंस लिमिट: यस बैंक में मिनिमम बैलेंस लिमिट की बात करें तो इसमें कम से कम दस हजार रुपये होने जरुरी है. अगर आपके खाते में इससे कम रुपये होते हैं, तो आपके खाते से हर महीने नॉन मेंटेनेंस के रूप में 500 रुपये लिए जायेंगे.
कोटक महिंद्रा मिनिमम बैलेंस लिमिट: चलिए अब बात करते हैं, कोटक महिंद्रा बैंक की. कोटक महिंद्रा बैंक अकाउंट में मिनिमम बैलेंस 10 हजार रुपये होने चाहिए. यदि आपका सेविंग अकाउंट इस बैंक में है, और आपके खाते में न्यूनतम तय सीमा से पैसे कम हुए तो हर महीने आपके अकाउंट से 500 रुपये कट सकते हैं.
इंडसइंड बैंक मिनिमम बैलेंस लिमिट: अगर आपका खाता इंडसइंड बैंक के A और B श्रेणी में है, तो आपके खाते में कम से कम 10 हजार रुपये बैलेंस होने चाहिए. वहीँ C श्रेणी के अकाउंट में मिनिमम बैलेंस 5 हजार रुपये होने चाहिए.