पटना के ईशान किशन(Ishan kishan), गोपालगंज के मुकेश कुमार(Mukesh kumar), गोपालगंज के साकिब हुसैन(Sakib husain), समस्तीपुर के अनुकूल राय(Anukul ray), रोहतास के आकाशदीप(Akash deep), दरभंगा के सुशांत मिश्रा(Sushant mishra) ये सभी हाल के समय में क्रिकेट की दुनिया में अपना परचम लहरा हैं इनमें से अधिकतर खिलाड़ी बिहार से बाहर रहकर प्रैक्टिस की और दुसरे राज्यों के लिए खेलना शुरू किया. ऐसे में बिहार के बच्चे जो अलगअलग राज्यों के अलग अलग क्लबों में क्रिकेट की प्रैक्टिस करते हैं. इन बच्चों का हमेशा ये सवाल रहता है कि डिस्ट्रिक और स्टेट खेलने का प्रोसेस क्या है? कैसे हम जिला स्तर या राज्य स्तर पर खेल सकते हैं. अगर आपका भी यही सवाल है तो आप सही वीडियो देख रहे हैं. हम आज इस वीडियो में डिस्ट्रिक लेवल और स्टेट लेवल से खेलने के प्रोसेस से अवगत कराएँगे. साथ ही यह भी बताएँगे की इसके लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है. तो चलिए शुरू करते हैं.

 

आप अगर बिहार के निवासी हैं और बिहार के किसी भी जिले के रहने वाले हैं. तो आप बिहार में जिला स्तर से खेल सकते हैं. इसके लिए जो प्रोसेस है उसमें सबसे पहले आपको जिस भी जिला से खेलना है. उसके लिए उस जिला से मान्यता प्राप्त क्लब होते हैं वहां आपको रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. रजिस्ट्रेशन कराने के बाद उस जिला में जितने भी मान्यता प्राप्त क्लब होंगे वो आपस में डिस्ट्रिक लीग( bihar distric league) खेलेगी यानी की उन क्लबों के बीच आपस में मैच खेले जायेंगे. यह मैच खेलने के बाद उस लीग से जितने भी परफ़ॉर्मर खिलाड़ी रहेंगे चाहे उन्होंने बैट से परफोर्म किया हो या बॉल से या दोनों से ही, जो भी खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन करेगा उसके लिए फिर डिस्ट्रिक कैंप का आयोजन किया जाता है. इसके बाद डिस्ट्रिक कैंप इन चयनित बच्चों की बैटिंग बॉलिंग और फील्डिंग के प्रदर्शन को देखती है.

इसके बाद जिस बच्चे का परफोर्मेंस अच्छा होता है उन्हें सेलेक्ट किया जाता है. इसके बाद अलग अलग डिस्ट्रिक को अलग अलग जोन में बांटा जाता है. जैसे मान लिया की रोहतास जिला है रोहतास जिला को शाहाबाद जोन के नाम से जाना जाता है. वहीँ शाहाबाद जोन में कुल 5 टीमें आती हैं. बक्सर, रोहतास, कैमूर, भोजपुर और औरंगाबाद. और ये टीमें आपस में डिस्ट्रिक खेलती हैं. और इसमें जो विनर टीम होती है. वो सीधे जोनल के लिए क्वालीफाई करती हैं बाकि जो रनर अप टीम होती हैं उनमें से वैसे खिलाड़ी जो बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं उनका एक अलग टीम बनाया जाता है जिसे रेस्ट ऑफ़ जोनटीम के नाम से जाना जाता है.

इसी प्रोसेस से बाकी सभी जिलों के जोन से क्वालीफाई की हुई टीम का आपस में जोनल मैचेज करवाया जाता है. यहाँ पर जो खिलाड़ी अच्छा परफॉर्म करता है उसे बिहार क्रिकेट असोसिएशन कैंप के लिए बुलाती है और उन्हें अलग अलग एज ग्रुप के हिस्साब से चुनती है. इसके बाद कैम्प का आयोजन किया जाता है. और वपस से फिर जो भी बच्चे अच्छा परफॉर्म करते हैं वो चाहे बॉलिंग में हो बैटिंग या फिर फील्डिंग उन्हें अलग अलग एज ग्रुप के हिसाब से उनका स्टेट टीम के लिए चयन किया जाता है.

अब डॉक्यूमेंट सम्बन्धी कुछ महत्वपूर्ण बातें जो आपको ध्यान में रखनी है.

रजिस्ट्रेशन के लिए जो जरुरी दस्तावेज हैं जो आपको डिस्ट्रिक और स्टेट खेलने के लिए लगेंगे उनमें से सबसे पहले आपके पास जन्म प्रमाण पत्र होना चाहिए. उसके बाद आपका आधार नंबर होना जरुरी है. बैंक अकाउंट और चेक होना जरुरी है साथ ही अगर आप 10 वीं कक्षा में पढ़ रहे हैं तो क्लास 9 , 8 और 7 का रिजल्ट होना जरुरी हैं वहीँ अगर आप 12th में पढ़ रहे हैं तो आपका 11th, 10th और 9th का रिजल्ट होना जरुरी है. साथ ही स्वास्थ्य प्रमाण पत्र: फिटनेस की पुष्टि के लिए. इसके बाद आप डिस्ट्रिक लीग और स्टेट खेलने के योग्य हो जायेंगे.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *