Sharda Sinha Chhath Song: बिहार की लोक गायिका शारदा सिन्हा का रिलीज़ हुआ छठ गीत, ख़ुशी से झूम उठा पूरा बिहार

शारदा सिन्हा का नया छठ गाना

Sharda Sinha Chhath Song: देशभर में प्रसिद्ध बिहार (Bihar) की लोक गायिका शारदा सिन्हा का नया छठ का गाना रिलीज़ हो चुका है. अपनी मधुर गायिकी के लिए मशहूर शारदा सिन्हा को पद्म भूषण से भी नवाज़ा जा चुका है. बता दें कि इधर कुछ दिनों से लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबीयत ज़रा नासाज़ थी. तबीयत की ख़राबी की वजह से शारदा सिन्हा अभी दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती हैं. एम्स अस्पताल में उनका इलाज किया जा रहा है. पिछले कई वर्षों से हर साल छठ के पावन अवसर पर गायिका शारदा सिन्हा छठ का वीडियो गाना रिलीज़ करती आ रही हैं. लेकिन, इस वर्ष तबीयत में गड़बड़ी होने के कारण शारदा सिन्हा छठ का गाना समय पर रिलीज़ नहीं कर सकीं. इस वजह से एम्स में भर्ती होने के दौरान ही शारदा सिन्हा ने अपने बेटे अंशुमान से अस्पताल में ही अपने छठ के गाने को रिलीज़ करवाया है.

बेटे अंशुमान ने रिलीज़ किया गाना

इस बार अपने बेटे अंशुमान से छठ का गाना रिलीज़ करवाने के बाद शारदा सिन्हा के चेहरे पर मुस्कान नज़र आई है. अस्पताल में भर्ती होने के बावजूद भी शारदा सिन्हा ने आख़िरकार अपना छठ गीत रिलीज़ कर ही दिया है. बता दें कि सभी बिहारवासी शारदा सिन्हा के गीत का हर साल बेसब्री से इंतज़ार करते हैं. इस साल भी शारदा सिन्हा का गाना रिलीज़ होते ही बिहारवासी झूम उठे हैं. उनका ऐसा मानना है कि शारदा सिन्हा के गानों से बिहार की परंपरा और अधिक जगमगाने लगती है. बिहारवासियों के लिए छठ पूजा ख़ासतौर से आस्था और श्रद्धा का प्रतीक है. छठ महापर्व देशभर में बिहार का प्रधिनित्व करता है और इस छठ पूजा में शारदा सिन्हा के गीतों का ना होना ख़ालीपन जैसा महसूस कराता है. बता दें कि पूरे छठ पूजा के दौरान बिहार की बहुचर्चित गायिका शारदा सिन्हा के गीत बजते रहते हैं. उनकी बीमार होने की ख़बर ने उनके शुभचिंतकों के बीच हलचल सी पैदा कर दी थी और इसी बीच शारदा सिन्हा ने अस्पताल से ही भर्ती स्थिति में अपने बेटे अंशुमान से छठ के गाने को रिलीज़ करवा दिया है.

नहीं हो पायी गाने की शूटिंग

शारदा सिन्हा के बेटे अंशुमान ने गाना रिलीज़ करने पर यह कहा है कि उनकी माँ रिलीज़ से पहले ही गंभीर रूप से बीमार पड़ गयी. इस वजह से गाने के सिर्फ़ ऑडियो को ही रिलीज़ किया गया है. चूंकि, गाने की शूटिंग से पहले ही गायिका शारदा सिन्हा की तबीयत बिगड़ गयी थी. इसी कारणवश गाने की विडियो शूटिंग नहीं हो पायी. शारदा सिन्हा के शुभचिंतकों की उदासी के कारण अस्पताल से ही इस छठ गीत को रिलीज़ कर दिया गया है. शारदा सिन्हा के शुभचिंतकों और फैंस ने उनके ठीक होने के लिए दुआओं का सैलाब बहा दिया है. बता दें कि दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती शारदा सिन्हा की तबीयत अभी स्थिर है. शारदा सिन्हा हर बिहारी के मन में बसती हैं. उन्होंने छठ के अलावा शादीविवाह के गाने भी गायें हैं, जो कि आज भी शादियों में सबसे ज़्यादा बजाये जाते हैं.

Also read: Bihar Assembly Election 2025: कैसे जुड़ेगा आपका नाम चुनाव से पहले वोटर लिस्ट में, यहां जाने सारी प्रक्रिया 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *