इस वक़्त कि सबसे बुरी खबर टीवी जगत से आ रही है, टीवी सीरियल बालिका बधू से मशहूर हुए और बिग बॉस के विनर रह चुके सिद्धार्थ शुक्ला अब नहीं रहें बता दें कि आज सुबह दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया. यह खबर उनके फैन्स के लिए काफी शॉक कर देने वाली है. यह चेहरा हाल ही में बिग बॉस OTT और डांस दीवाने सीजन3 में काफी चर्चित रहा है. सिद्धार्थ शुक्ला पिछली बार एकता कपूर के एक शो ब्रोकन बट ब्यूटीफुल3 में देखे गए थे,
सिद्धार्थ शुक्ला बालिका बधू और दिल से दिल तक जैसे सीरियल में अपने रोले को लेकर काफी मशहूर थे . वह “झलक दिखला जा 6”, “फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी” और “बिग बॉस 13” जैसे रियलिटी शो में अपने अभिनय के लिए भी लोकप्रिय थे. उनके जाना से टीवी जगत के साथ साथ उनके चाहने वालों को बेहद शॉक कर देने वाली खबर है. सिद्धार्थ शुक्ला का जाना उसी प्रकार शॉकिंग है जिस तरह 2020 में बॉलीवुड के उभरते सितारे सुशांत सिंह राजपूत का निधन.