Silver gold price: सोने–चांदी के बढ़ते दामों के बीच, जानिये आपके शहर में क्या है रेट?
शादी–ब्याह और अन्य शुभ कार्यों का महीना शुरू हो चूका है. इन्हीं शुभ कार्यों के बीच सोने और चांदी की डिमांड भी बढ़ रही. सोने–चांदी के बढ़ते डिमांड के साथ हीं इनके दाम भी आसमान छू रहें. बीते कुछ दिनों से सोने–चांदी के दाम में लगातार बदलाव जारी है. सोने के दाम में गिरावट रहने के बाद आज सोने के दाम में बढ़ोतरी हुई है. आज सर्राफा बाज़ार में 24 कैरेट सोना 87 हजार के करीब में कारोबार कर रहा है. वहीँ 22 कैरेट सोने की कीमत 80 हजार के करीब में देखने को मिल रही है. वहीँ चांदी के भाव भी आसमान छू रहें. आज चांदी का रेट 98,900 रुपये प्रति किलोग्राम हो चूका है. हालाँकि अलग–अलग शहरों में सोने के दाम आगे–पीछे देखने को मिल सकते हैं. तो चलिए जानते हैं, देश के अलग–अलग शहरों में सोने की क्या कीमत चल रही है.
तो चलिए बात करते हैं बिहार की राजधानी पटना की. यहाँ 22 कैरेट सोने की कीमत 80,560, 24 कैरेट सोने की कीमत 87,880 रुपये और 18 कैरेट सोने की कीमत 65,920 रुपये के करीब में है. देश की राजधानी दिल्ली में 22 कैरेट सोना 80,660 रुपये, 24 कैरेट सोना 87,980 रुपये और 18 कैरेट सोने की कीमत 66,000 रुपये के करीब में है. वहीँ चेन्नई और मुंबई में 22 कैरेट सोना 80,510 रुपये, 24 कैरेट सोना 87,830 रुपये और 18 कैरेट सोना 66,360 और 65,880 रुपये के करीब में है. कोलकाता में 22 कैरेट सोना 80,510 रुपये, 24 कैरेट सोना 87,830 रुपये और 18 कैरेट सोना 65,880 रुपये के करीब में है. अहमदाबाद में 22 कैरेट सोना 80,560 रुपये, 24 कैरेट सोना 87,880 रुपये और 18 कैरेट सोना 65,920 रुपये के करीब में है. जयपुर में 22 कैरेट सोना 80,660 रुपये, 24 कैरेट सोना 87,980 रुपये और 18 कैरेट सोना 66,000 रुपये के करीब में कारोबार कर रहा. इसके अलावे लखनऊ, गाजियाबाद, नॉएडा, अयोध्या, गुरुग्राम और चंडीगढ़ में 22 कैरेट सोना 80,660 रुपये, 24 कैरेट सोना 87,980 रुपये और 18 कैरेट सोना 66,000 रुपये के करीब में कारोबार कर रहा.