silver gold price: सोने–चांदी की कीमत में आया गजब का उछाल, जानिए बाज़ार में क्या है भाव
शादी–ब्याह के सीजन में सोने–चांदी की मांग बाज़ारों में खासतौर पर होती है. खास कर हमारे देश में. महिला हो या पुरुष सभी को सोने के आभूषण पहनना पसंद है. बाज़ारों में सोने–चांदी के आभूषणों की मांग के बीच इसके कीमत में भी लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. फिलहाल 10 ग्राम सोना 77 से 78 हजार रुपये के करीब के भाव में बिक रहा है. तो वहीँ चांदी इन दिनों लगभग 96 हजार रुपये किलो की कीमत पर है. गोल्ड की बात करें तो पिछले दो हफ़्तों से इसकी कीमत अपनी उंचाई पर है और साथ में चांदी के दाम में भी बढ़ोतरी हुई है.
22 कैरेट सोना आभूषण के लिए अच्छा माना जाता है. यह 72 हजार के करीब में है. वहीँ 18 कैरेट सोना 58 से 59 हजार के करीब में है. शुद्ध सोना 24 कैरेट का होता है. लेकिन सोना सबसे मुलायम धातुओं में आता है, जिससे 24 कैरेट सोने के आभूषण नहीं बनते. आभूषणों को मजबूत करने के लिए इसमें अन्य तत्व भी मिलाये जाते हैं. अलग–अलग शहरों में सोने–चांदी की अलग–अलग कीमत भी हो सकती है. देश के प्रमुख शहरों में आज सोने चांदी की क्या रेट है, चलिए अब इस पर चर्चा करते हैं.
राजधानी पटना की बात करें तो यहाँ 22 कैरेट सोने का भाव 72,110 रुपये है. 24 कैरेट सोने की कीमत 78,660 रुपये है. बात करें 18 कैरेट सोने की तो इसकी कीमत 59 हजार रुपये के करीब में है. देश की राजधान दिल्ली की बात करें तो यहाँ 22 कैरेट सोना 72,210 रुपये है. 24 कैरेट सोना 78,760 रुपये के करीब में है. इसके अलावे 18 कैरेट सोना 59,080 रुपये के करीब में है. बात करें कोलकाता की, तो यहाँ 22 कैरेट सोना 72,060 रुपये के करीब में है. 24 कैरेट सोना 78,610 रुपये के करीब में है और 18 कैरेट सोने का भाव 58,960 रुपये के करीब में है. लखनऊ में 22 कैरेट सोना 72,210 रुपये, 24 कैरेट सोना 78,760 रुपये और 18 कैरेट सोना 59 हजार रुपये के करीब में है.
यदि आप इस समय सोने के खरीददारी की सोच रहें हैं तो हॉलमार्क वाला सोना हीं लें. हॉलमार्क गोल्ड शुद्ध सोने की पहचान है. 18, 22 और 24 सभी कैरेट के सोने का हॉलमार्क अंक अलग होता है. बात करें 24 कैरेट सोने की, तो इसका हॉलमार्क अंक 999 होगा. 23 कैरेट सोना का हॉलमार्क अंक 958 होगा. 22 कैरेट सोने का हॉलमार्क 916 होता है. 21 कैरेट सोने के हॉलमार्क की बात करें तो यह 875 होगा और 18 कैरेट सोने का हॉलमार्क 750 लिखा होगा.