बिहार में 5 विधानसभा सीटों और 1 लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव के परिणामो की घोषणा होने में महज़ कुछ ही देर बचे है. जगह जगह आ रहे रुझानो से परिणामो का अंदाज़ा कमोबेश लगाया जा सकता है. इसी बीच अगर हम सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा सीट पर ध्यान दे तो इस सीट से राजद उम्मीदवार पहले पायदान पर चल रहे है. आपको बता दे सिमरी बख्तियारपुर सीट पर जफ़र आलम और जदयू के अरुण कुमार में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. जारी रुझान के अनुसार जफ़र आलम फिलहाल 6700 वोटों से जदयू के अरुण कुमार से आगे चल रहे है.
आपको बताते चले कि 5 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में महज़ एक सीट पर सत्तारूढ़ एनडीए के प्रत्याशी आगे चल रहे है. कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह से लगातार वोटों की गिनती जारी है. कुछ ही देर में परिणाम की घोषणा भी कर दी जाएगी. गौरतलब है कि इस उपचुनाव में हर मोर्चे पर एनडीए और महागठबंधन एक दुसरे को कांटे की टक्कर देता नज़र आ रहा है. आपको बता दे कुछ देर पहले सिमरी बख्तियारपुर सीट से जदयू प्रत्याशी आगे चल रहे थे. मगर वोटों की गिनती जैसे जैसे आगे बढ़ी रुझान बिलकुल पलट गए.