इन आसान तरीकों से कर सकते हैं स्मार्ट प्रीपेड मीटर में रिचार्ज
स्मार्ट मीटर स्कीम को बिहार बिजली विभाग की तरफ से लॉन्च किया गया था. ताकि बिहार में बिजली चोरी को रोका जा सके. बिहार में बिजली चोरी को रोकने के लिए सभी घरों में स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं. स्मार्ट बिजली मीटर को लेकर कई शिकायतें भी देखने को मिल रही है. इससे हम घर बैठे आसानी से रिचार्ज कर सकते हैं. लेकिन इसे कैसे करना है, ये समझ हीं नहीं आ रहा. इसमें सबसे कॉमन परेशानी भी लोगों की यहीं है कि स्मार्ट बिजली मीटर को कैसे रिचार्ज करें?
जिन लोगों को इसे रिचार्ज करने में परेशानी आ रही है, आज हम उनकी परेशानियों पर बात करेंगे और इस परेशानी का कैसे हल करें, इसकी चर्चा करेंगे. देखिये स्मार्ट मीटर रिचार्ज करने की प्रक्रिया काफी आसान है. यदि आप भी इसे सहीं तरीके से करने की कोशिश करेंगे तो ये आपके लिए भी काफी आसान हो जायेंगे. इसे रिचार्ज करने के लिए बिहार सरकार द्वारा इसकी ऑफिसियल वेबसाइट और ऐप को लॉन्च किया गया है. जिसकी मदद से आप घर बैठे हीं आसानी से बिजली रिचार्ज कर सकेंगे. इसके लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से Bihar Bijli Smart Meter ऐप को डाउनलोड करना होगा.
इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद आपने जिस माध्यम से अपना बिजली कनेक्शन लिया है, वहां अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर आप लॉग इन कर लें. इसे लॉग इन करते हीं आपके सामने बिहार बिजली मीटर एप्स का डैशबोर्ड ओपन होगा. यहाँ आपको मेनू बार दिखेगा. यहाँ आकर रिचार्ज के ऑप्शन पर क्लिक करें. रिचार्ज पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज ओपन होगा. यहाँ आपसे कितने रुपये का रिचार्ज करना ये पूछा जायेगा. जितने रुपये का आप रिचार्ज करना चाहते हैं, वो अमाउंट इस पर डाल दें. फिर आगे प्रोसेस के ऑप्शन पर क्लिक कर दें. यहाँ आपको पेमेंट करने के कई ऑप्शन मिल जायेंगे. इन ऑप्शन में जिससे आपको सुविधा हो आप कर सकते हैं. इस तरीके से आपका रिचार्ज हो जायेगा.
इस तरीके के अलावे आप बिहार बिजली विभाग के ऑफिसियल पोर्टल पर जाकर भी जहाँ से आपने बिजली कनेक्शन लिया है, उसके माध्यम से अपना रिचार्ज कर सकते हैं. यदि आपने NBPDCL या SBPDCL के माध्यम से बिजली का कनेक्शन लिया है तो प्रीपेड रिचार्ज करने के लिए आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. फिर यहाँ Quick Bill Payment का पेज दिखाई देगा. उसके बाद आप यहाँ अपना कंज्यूमर आईडी डालेंगे. फिर सबमिट बटन पर क्लिक करेंगे. ऐसा करते हीं आपके सामने उपभोक्ता संख्या के आधार पर आपके बिल की पूरी जानकारी आ जाएगी. इसके बाद आप अपनी सुविधा अनुसार डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, ऑनलाइन पेमेंट गूगल पे, फ़ोन पे या UPI आईडी आदि किसी भी माध्यम से अपना प्रीपेड मीटर रिचार्ज कर सकते हैं.
आपको बता दें कि अपने घर में स्मार्ट बिजली मीटर लगवाना एकदम हीं निःशुल्क है. बिहार सरकार इसे घर घरों में लगा रही है और इस मामले में बिहार पूरे देश में सबसे आगे है.