स्मार्ट प्रीपेड मीटर में रिचार्ज करने पर ये काम करते हीं तुरंत आएगी बिजली
अब बिहार में लगभग सभी लोगों के घरों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जा चुके हैं. बिहार में इसे लगाने का उद्देश्य बिजली बचाना, बिजली के चोरी को रोकना, स्मार्ट प्रीपेड मीटर के तहत रिमोट मॉनिटरिंग की सुविधा प्रदान करना और बिजली उपभोक्ताओं को अग्रिम रिचार्ज की सुविधा देना है. हालाँकि इन उद्देश्यों के बावजूद भी बिहार में स्मार्ट प्रीपेड मीटर को लेकर कई शिकायतें सामने आई. जिस वजह से बिजली विभाग को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
इसमें सबसे ज्यादा शिकायत बैलेंस नहीं रहने पर, बिजली कनेक्शन काट दिए जाते हैं, इसकी रहती है. आम लोगों की यह भी शिकायत रहती है कि जब रिचार्ज खत्म हो जाता है और बिजली कनेक्शन काट दिया जाता है तो रिचार्ज करने के बावजूद भी बिजली की आपूर्ति होने में लम्बा समय लग जाता है. इससे बिजली उपभोक्ताओं को गर्मी के दिनों में और रात के समय में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. लेकिन बिजली कंपनी ने उपभोक्ताओं की इन परेशानियों को सुना और अब उनकी समस्या का हल लेकर आई है. जिससे अब बिजली उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.
यदि रिचार्ज खत्म हो जाने पर बिजली कनेक्शन कट भी जाता है तो रिचार्ज करने के पांच मिनट के अन्दर हीं आपको बिजली का कनेक्शन मिल जायेगा. इसकी जानकारी खुद बिजली कंपनी के आला अधिकारी ने दी है. उन्होंने बताया है कि अब नई तकनीक वाले स्मार्ट मीटर आ गये हैं. इस मीटर के पास एक बटन लगा होगा, यदि आपकी बिजली का कनेक्शन रिचार्ज नहीं होने के कारण बंद हो गया है और रिचार्ज करने के बावजूद भी बिजली नहीं आ रही है, तो इस स्थिति में आपको स्मार्ट मीटर में लगे बटन को दबाना होगा. बटन को दबाते हीं आपके मोबाइल पर एक नंबर आएगा. इस नंबर पर आप कॉल करें. डायल करते हीं आपके बिजली का कनेक्शन वापस आ जायेगा.
बिहार में अब इसी नई तकनीक वाले स्मार्ट मीटर को लगाने की तैयारी है. बिजली कंपनी के एक अधिकारी ने जानकारी दी कि फिलहाल इस नई तकनीक वाले स्मार्ट मीटर को बिहार के तीन जिलों में लगाया गया है. जिसमें भागलपुर, जमुई और बांका शामिल है. इसके अलावे पटना के भी कई ग्रामीण क्षेत्रों में अभी स्मार्ट प्रीपेड मीटर नहीं लगे हैं. तो वहां भी इसी नई तकनीक वाले स्मार्ट मीटर को लगाने की तैयारी है. बिजली कंपनी के एक अनुमान के मुताबिक बिहार में करीब 60 से 70 लाख स्मार्ट मीटर आने वाले पांच से छह महीने के अन्दर लगाए जायेंगे.
आपको बता दें कि स्मार्ट मीटर लगाने में बिहार पूरे देश में सबसे आगे है. कई राज्यों ने बिहार से इस मामले में प्रेरणा ली है. पूरे देश में अभी तक जितने भी स्मार्टमीटर लगाए गये हैं उसमें अकेले बिहार में करीब 60% स्मार्ट मीटर लगाए गये हैं. स्मार्ट मीटर के मामले में बिहार पूरे देश में गुरु बना बैठा है. जिस वजह से बिहार में प्रीपेड स्मार्ट मीटर की तकनीक को समझने देश के अलग–अलग बिजली वितरण कंपनियों के प्रतिनिधि लगातार बिहार आ रहे हैं. अभी तक केरल, गुजरात, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश से भी एक टीम बिहार में स्मार्ट मीटर किस तरह से काम करता है, इसे समझने के लिए यहाँ आ चुकी है. हालाँकि स्मार्ट प्रीपेड मीटर में अभी भी कई खामियां है जिसे बिहार दूर करने की कोशिश कर रही है. उम्मीद है कि जल्द हीं इसकी सभी परेशानियों को दूर कर लिया जायेगा.