ssc gd recruitment 2025: 10th पास वालों के लिए SSC ने निकाली भर्ती, 56 हजार रुपये तक मिलेंगे वेतन

कर्मचारी चयन आयोग यानी SSC की तरफ से जीडी कांस्टेबल के पदों पर भर्ती निकाली गई है. इसके तहत 39,481 पदों पर भर्ती की जाएगी. SSC जीडी कांस्टेबल भर्ती के माध्यम से CAPF, NIA, SSF राइफलमैन और असम रायफल के पद भरे जायेंगे. आवेदन प्रक्रिया शुरू है और आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 अक्टूबर है. इच्छुक उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://ssc.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

ssc gd recruitment

उम्मीदवारों की योग्यताएं

इस भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो उम्मीदवारों को दसवीं पास होना जरुरी है. उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 23 वर्ष निर्धारित की गई है. इस आवेदन के लिए आपको शुल्क के रूप में 100 रुपये देने होंगे. हालाँकि जो उम्मीदवार SC, ST और PWD वर्ग से आते हैं, उनके लिए यह भर्ती निःशुल्क है.

चयन प्रक्रिया और वेतन:

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट और फिजिकल स्टैण्डर्ड टेस्ट के माध्यम से होगा. भर्ती के लिए इस परीक्षा का आयोजन जनवरीफ़रवरी 2025 में हो सकता है. बात करें उम्मीदवारों के वेतन की तो NCB सिपाही के लिए चयनित उम्मीदवारों को 18 हजार रुपये से लेकर 56,900 रुपये तक वेतन मिल सकते हैं. वहीँ अन्य पदों के लिए 21,700 रुपये से लेकर 69,100 रुपये तक वेतन के रूप में दिए जायेंगे.

ssc gd recruitment 2025

जरुरी डॉक्यूमेंट और आवेदन प्रक्रिया:

इस भर्ती के लिए जरुरी है कि आपके पास दसवीं की मार्कशीट, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवासी प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, पासपोर्ट साइज़ फोटो और सिग्नेचर होने चाहिए. चलिए अब जानते हैं इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया क्या है. इस भर्ती के लिए आपको SSC के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. आधिकारिक वेबसाइट की चर्चा हम पहले भी कर चुके हैं और इसे हमने अपने डिस्क्रिप्शन बॉक्स में भी दे दिया है. यहाँ आने के लिए अप्लाई लिंक पर क्लिक करें. फिर मांगे जा रहे सभी दस्तावेजों को अपलोड करें. फिर अपनी केटेगरी के मुताबिक आवेदन शुल्क का भुगतान करें. जनरल हैं तो 100 रुपये और आरक्षित वर्ग से आ रहे तो आवेदन निःशुल्क है. उसके बाद इस फॉर्म को सबमिट कर दें. इसके बाद इसके एक प्रिंट आउट को निकाल कर अपने पास रख लें. आगे इसकी जरूरत भविष्य में हो सकती है.

ध्यान रखें, इस भर्ती से सम्बंधित अधिक और सटीक जानकारी के लिए आप इसके अधिसूचना और आधिकारिक वेबसाइट को जरुर देखें. इसे हमने अपने डिस्क्रिप्शन बॉक्स में दे रखा है.

NOTIFICATION:

https://ssc.gov.in/api/attachment/uploads/masterData/NoticeBoards/Approved%20Corrigendum_06-09-20246924.pdf

APPLYCATION LINK: https://ssc.gov.in/

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *