जबरन क्रिकेट मैदान में घुसने वाले फैन्स पर हो सकती है,ये कार्यवाई जाने क्या कहता है कानून

भारत में क्रिकेट से प्रेम करने वाले लोगों की कमी नही है, क्रिकेट का क्रेज तो भारत में ऐसा है, की लोग क्रिकेटर्स को भगवान् का दर्जा भी दे देते हैं. और यही वजह है, की भारतीय क्रिकेटर्स के फैन्स के इमोशन उनके फेवरेट खिलाड़ियों से बहुत गहरे जुड़े होते हैं,और ये फंस कभी न कभी बस एक बार अपने फेवरेट खिलाडी से मिलना चाहते हैं. कई बार ऐसा देखा गया है, की कई बार फंस अपने पसंदीदा क्रिकेटर्स से मिलने के लिए जबरन मैदान के भीतर घुस जाते हैं. और अपने पसंदीदा खिलाडी के पास पंहुच जाते हैं. आमतौर पर ऐसी घटना होने के बाद सिक्यूरिटी गार्ड्स फैन्स को पकड़ कद मैदान से बाहर ले जाते हैं. लेकिन उसके बाद क्या होता है? बहुत से लोगों के मन में यह प्रश्न उठता होगा, की अगर कोई फैन्स अपने फेवरेट खिलाडियो से मिलने के लिए चल रहे मैच के बीच में जबरन मैदान में घुस जाता है, तो उसके बाद क्या ICC द्वारा कोई सख्त एक्शन लिया जाता है और उस फंस पर भरी जुर्माना लगाया जाता है , या उसे छोड़ दिया जाता है, आखिर सिक्यूरिटी गार्ड्स उस फंस को कंहा लेकर जाते हैं. तो आयीये आज हम आपको इस बारे में पूरी जानकारी देंगे.

मैच के दौरान हुई ऐसी किसी भी घटना पर इंटरनेशनल क्रिकेट कौंसिल यानी ICC नज़र रखता है. किसी भी फैन्स का मैच के बीच डायरेक्ट मैदान या पिच पर घुस जाना सीधे तौर पर सिक्युरिटी ब्रेअक्स से जुड़ा होता है. और इस तरह की घटनाएं पुरे प्रतियोगिता की सुरक्षा पर सवाल खड़े करते हैं. इस लिए जिस भी पिच पर इस प्रकार की कोई घटना घटती है, तो उस ग्राउंड को माईनस अंक दिए जाते हैं. और लगातार तिन घटनाओं के बाद उस ग्राउंड पर बैन लगा दिया जाता है. इसके साथ ही, फैन्स पर भी कड़ा जुर्माना लगाया जाता है.

 

वैसे तो अगर भारत की बात करें तो अभी तक ऐसा नही देखा गया है, की मैदान के भीतर घुसने वाले फैन्स पर किसी प्रकार का जुर्माना लगाया गया हो. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे वर्ल्ड कप के दौरान रोहित शर्मा से मिलने एक भारतीय फैन के मैदान पर घुस जाने पर उस पर तक़रीबन 6.5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया था. जिसे मैच के दौरान बिग स्क्रीन पर भी बताया गया था. और ये ऐसा रेयर मामला था, जब इस तरह जुर्माने की राशी को बिग स्क्रीन पर दिखाया गया हो और इसे जुर्माने की राशी को पुब्लिक किया गया हो. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया में सिक्यूरिटी तोड़ कर मैदान में घुसने पर फैन्स पर जुर्माना लगाना नॉर्मल है.

आपको बता दें की, भले ही भारत में अभी तक सिक्यूरिटी तोड़ कर पिच पर जाने वाले फैन्स पर किसी प्रकार का जुर्माना नही लगाया गया हो, परन्तु कानून के मुताबिक अगर कोई फैन या संदिग्ध व्यक्ति मैदान में किसी भी प्रकार के गलत इंटेंशन से घुसता है, तो पुलिस द्वारा उसे अरेस्ट किया जा सकता है, और उसपे मुकदमा चलाया जा सकता है. अगर कोई शख्स या फैन्स के नाम पर कोई व्यक्ति मैदान में पंहुचकर किसी भी खिलाडी को कोई नुक्सान पंहुचाता है, या पंहुचाने की कोशिश करता है, तो उस पर स्थानीय कानून के तहत सख्त एक्शन लिया जा सकता है, इसके अलावा स्थानीय क्रिकेट बोर्ड उस व्यक्ति पर मैदान में घुसने पर पाबंदी भी लगा सकती है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *