Stree 2 Box Office Collection: रिलीज़ के 32वें दिन भी बम्पर कमाई कर रही है ‘स्त्री 2′, नोट गिनते गिनते मेकर्स की हालत पस्त
32वें दिन भी भारी कमाई
Stree 2 Box Office Collection: ‘स्त्री 2′ का जलवा अब तक बॉक्स ऑफिस (box office) पर बरकरार है. 15 अगस्त की रिलीज़ तारीख़ से लेकर अब तक इस हॉरर कॉमेडी (horror comedy) मूवी ने धमाल मचा दिया है. एक्टर राजकुमार राव और एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की ‘स्त्री 2′ ने बॉक्स ऑफिस पर 32वें दिन भी भारी कमाई की है और ऐसा लग रहा है कि इसका सिलसिला आगे भी जारी रहने वाला है. रिलीज़ के पहले दिन से ही मूवी इतनी कमाई कर रही है कि अब तो मेकर्स के भी होश हवा होने लगे हैं. पांचवें हफ़्ते में भी स्त्री 2 का कहर जारी है. ‘स्त्री 2′ ने बॉलीवुड की कई हिट और ज़्यादा कमाई करने वाली मूवी को भी मात दे दिया है. इतना ही नहीं, इस हॉरर कॉमेडी मूवी ने बहुत से नए रिकॉर्ड भी कायम कर लिए हैं. अमर कौशिक के निर्देशन में बनी यह फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर अपनी धाक जमा चुकी है. ‘स्त्री 2′ की कहानी इतनी दिलचस्प है कि सिनेमाघरों में पांचवें हफ़्ते में भी लोगों का तांता लगा हुआ है.
पांचवें हफ़्ते तक का कलेक्शन
बात करते हैं स्त्री 2 के पांचवें हफ़्ते तक के कलेक्शन का. आंकड़ों के हिसाब से इस मूवी ने पहले हफ़्ते में 307.80 करोड़ रूपए की कमाई की थी, तो वहीं दूसरे हफ़्ते में स्त्री 2 ने 145.80 करोड़ रूपए की कमाई की. तीसरे हफ़्ते में इस मूवी ने 72.83 करोड़ रूपए की कमाई की. वहीं चौथे हफ़्ते में 37.75 करोड़ रूपए का कलेक्शन हुआ. पांचवें हफ़्ते में शुक्रवार को स्त्री 2 ने 3.60 करोड़ रूपए अपनी झोली में डाल लिए. वहीं, शनिवार को मूवी ने 5.55 करोड़ रूपए की कमाई की. रविवार को स्त्री 2 ने 7.00 करोड़ रूपए बटोर लिए. और इसी के साथ ‘स्त्री 2′ के 32 दिनों का पूरा कलेक्शन 580.53 करोड़ रूपए हो चुका है.
ज़्यादा बजट वाली फ़िल्में भी टिक नहीं पायी
‘स्त्री 2′ ने अपना नाम भारी कमाई करने वाली फ़िल्मों में दर्ज करा लिया है. कम बजट में बनी यह मूवी ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. साथ ही में इस मूवी ने ज़्यादा बजट में बनने वाली फ़िल्मों के रिकॉर्ड को ध्वस्त भी कर दिया है. ‘स्त्री 2′ हॉरर तो है साथ में कॉमेडी भी है. बॉलीवुड के बादशाह यानी शाहरुख़ खान की ‘जवान‘ मूवी की कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से ‘स्त्री 2′ सिर्फ़ थोड़ी ही दूरी पर है. बता दें कि ‘जवान‘ मूवी की हिंदी भाषा में कुल कमाई 582.31 करोड़ रूपए हुई थी और दूसरी भाषाओं में रिलीज़ होने के बाद इसकी कमाई 640.25 करोड़ रूपए हुई थी. स्त्री 2 की अब तक की कमाई 580 करोड़ रूपए तक पहुँच चुकी है और आगे भी यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यह फ़िल्म सिर्फ़ 580 करोड़ रूपए तक ही नहीं रहेगी. उम्मीद है कि स्त्री 2 जल्द ही माइल स्टोन को पार कर लेगी और 600 करोड़ के क्लब में भी शामिल हो जायेगी. इस फ़िल्म में मुख्य किरदार में अभिनेता राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी है. वहीं अभिनेत्री में श्रद्धा कपूर है. कैमियो में अक्षय कुमार, वरुण धवन और तमन्ना भाटिया भी शामिल है.