भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने हाल ही में T20 और IPL की कप्तानी छोड़ने का फैसला कर सबको चौंका दिया था. जिसके बाद उनके चाहनेवालों ने नाराजगी भी जाहिर की लेकिन सबके मन में एक सवाल जरुर आया की अब T20 वर्ल्ड कप में कौन नेतृत्व करेगा, इसपर क्रिकेट के महान हस्तियों ने भी अपना राय रखा है, ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने भी अपना विचार रखा. T20 के अगले कप्तान के लिए सुनील गावस्कर ने बताया कि विराट कोहली के बाद एक खिलाडी है जो T20 की कप्तानी का हकदार है.
महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर स्टार स्पोर्टस के शो में बातचीत के दौरान कहते हैं कि अगले दो T20 वर्ल्ड कप के लिए रोहित शर्मा को भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान बना देना चाहिए. गावस्कर का कहना है कि “भारत के सामने अगले दो वर्ल्ड कप हैं और ऐसे में रोहित शर्मा को इसकी कमान सौंपनी चाहिए. एक वर्ल्ड कप अगले महीने ही शुरू होगा, जबकि दूसरा टी20 वर्ल्ड कप अगले साल आयोजित होना है.’ गावस्कर आगे कहते हैं “अगले दो टी20 वर्ल्ड कप के लिए रोहित शर्मा को भारतीय टीम का कप्तान बना देना चाहिए. आप कह सकते हैं कि एक के बाद एक वर्ल्ड कप है. एक अगले महीने शुरू हो रहा है और एक अब से ठीक एक साल बाद, तो जाहिर सी बात है कि आप इस मौके पर बहुत सारे कप्तान नहीं बदलना चाहेंगे. लेकिन, इन दो वर्ल्ड कप के लिए कप्तानी के लिए रोहित शर्मा निश्चित रूप से मेरी पसंद होंगे.’
सुनील गावस्कर ने उपकप्तान के पद के लिए भी अपनी राय दी उन्होंने कहा “उपकप्तानी के लिए मैं केएल राहुल के साथ जाऊंगा. मेरे दिमाग में ऋषभ पंत का भी नाम भी हैं, क्योंकि उन्होंने बहुत प्रभावी ढंग से दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी की है. ऋषभ पंत ने गेंदबाजी में जो बदलाव किए उन्होंने वाकई मुझे प्रभावित किया. ऋषभ पंत ने जिस चतुराई से नॉर्टिजे और रबाडा का इस्तेमाल किया वह दिखाता है वह स्मार्ट कप्तान हैं और आपको ऐसे ही कप्तान की जरूरत होती है”
इसके साथ ही विराट कोहली की कप्तानी छोड़ने को लेकर एक बड़ी बात सामने आई है, विराट कोहली की कप्तानी छोड़ने के फैसले पर जब BCCI कोषाध्यक्ष अरुण धूमल से पूछा गया कि, “क्या विराट कोहली का T20 की कप्तानी छोड़ने का फैसला उनका खुद का था या फिर उन्हे मजबूर किया गया था?” इस सवाल का जवाब देते हुए धूमल ने साफतौर पर इनकार किया धूमल ने कहा “बोर्ड ने उन्हें पद छोड़ने के लिए नहीं कहा. यह बिल्कुल उनका अपना फैसला था. हम उनसे ऐसा करने के लिए क्यों कहेंगे? वह बहुत अच्छा काम कर रहे थे.’