suryakumar yadav: IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले सूर्यकुमार यादव के MI छोड़ने की खबरों के बीच सामने आई सच्चाई
IPL 2025 के मेगा ऑक्शन होने वाले हैं. इस ऑक्शन से पहले टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को लेकर अटकलें लगाईं जा रही हैं कि ये मुंबई इंडियन्स से अलग हो सकते हैं. सोशल मीडिया पर कई जगह ये खबरें देखने को मिल रही कि आगामी सीजन में भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्य कुमार यादव मुंबई की तरफ से खेलते नज़र नहीं आयेंगे. आपको बता दें कि मुंबई इंडियन्स में सूर्यकुमार यादव एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं. ये केकेआर से मुंबई इंडियन्स में शामिल हुए थे. इनके शानदार प्रदर्शन ने सभी का दिल जीत लिया. टीम में ये रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में खेल चुके हैं. लेकिन अब इनके टीम से अलग होने की खबरें तेजी से फ़ैल रही है.
इन खबरों को MI ने बताया अफवाह:
लेकिन इन्हीं खबरों के बीच मुंबई इंडियन्स के एक अधिकारी का बयान सामने आया है. दरअसल स्पोर्ट्स तक के अनुसार मुंबई इंडियन्स के एक अधिकारी ने सोशल मीडिया पर फ़ैल रही इन खबरों का खंडन किया है. उन्होंने इस खबर को अफवाह बताते हुए कहा कि सूर्य कुमार यादव नहीं जायेंगे. सोशल मीडिया पर लोग केवल अटकलें लगा रहे हैं. जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों का ध्यान आकर्षित हो. सूर्यकुमार यादव को MI ने IPL 2022 मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन किया था. ये लम्बे समय से MI का हिस्सा बने हुए हैं. इससे पहले आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियन्स के प्रदर्शन ने सभी को निराश किया था. इस दौरान रोहित शर्मा की जगह ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या टीम का नेतृत्व कर रहे थे. MI ने 14 मैचों में केवल चार मैच हीं अपने नाम किये. जिसकी वजह से हार्दिक पंड्या को कप्तानी की कमान सौंपे जाने पर फैन्स ने काफी नाराजगी जताई थी. रोहित शर्मा से कप्तानी छीने जाने पर फैन्स बिलकुल भी खुश नहीं थे. लेकिन आगे टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हार्दिक ने शानदार प्रदर्शन के साथ वापसी की. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से रोहित शर्मा ने रिटायरमेंट ले लिया है, जिसके बाद हार्दिक पंड्या को टी20 में कप्तान का प्रमुख दावेदार माना जा रहा था. लेकिन BCCI ने सूर्यकुमार यादव पर भरोसा जताते हुए टी20 का इन्हें कप्तान चुना. इसी समय से सूर्यकुमार यादव को लेकर अफवाहें तेज हो गई.
2018 से सूर्य कुमार यादव मुंबई इंडियन्स की तरफ से खेल रहे हैं. उन्होंने MI की तरफ से 2012 में आईपीएल डेब्यू किया था. लेकिन बीच में सूर्यकुमार कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ जुड़ गये. उन्होंने 2014 से 2017 तक कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ खेला. चार सीजन केकेआर के साथ खलने के बाद MI में इन्होने वापसी की. आईपीएल मैचों में सूर्यकुमार यादव के प्रदर्शन की बात करें तो इन्होने 150 आईपीएल मैचों में 32.09 की औसत से 3594 रन बनाए हैं. इसमें दो शतक और 24 अर्धशतक शमील है.
आपको बता दें की सूर्यकुमार यादव दलीप ट्रॉफी में भी भाग लेने वाले थे. हालाँकि बुची बाबू टूर्नामेंट के दौरान इनके हाथ में चोट लगी थी. जिस वजह से ये शुरुआती दौर में खेल में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. अभी तक भारत के लिए सूर्यकुमार ने केवल एक हीं टेस्ट मैच खेला है. जिससे भारत की टेस्ट टीम में वापसी की संभावनाओं के लिए यह एक बड़ा झटका माना जा रहा है.