राहुल गांधी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किया वो कारनामा, जो पिछले 10 सालों में नहीं कर सका विपक्ष का कोई नेता

आज गुरूवार 15 अगस्त को भारत के 78 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नई दिल्ली के प्रतिष्ठित लाल किले में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शिरकत करने पंहुचे. मोदी सरकार के पिछले दो कार्यकाल के 10 सालों के दौरान ऐसा पहली बार हुआ, जब विपक्ष के किसी नेता ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में हिस्सा लिया हो. क्यूंकि, पिछले 10 सालों में यह पद खाली था. लोकसभा में विपक्षी दलों के पास पर्याप्त प्रतिनिधित्व नहीं होने की वजह से यह पद 2014 से रिक्त पड़ा था. विपक्ष के नेता का पद लोकसभा में 2014 से 2024 तक खाली रहा. जिसके बाद हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की संख्या 99 पंहुचने के बाद राहुल गांधी को 25 जून 2024 को राहुल गांधी को लोकसभा का नेता प्रतिपक्ष नियुक्त किया गया था.

स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेने पंहुचे राहुल गांधी ने पारंपरिक सफ़ेद कुर्ता पजामा पहना था. जिससे उन्होंने सबका ध्यान अपनी ओर खिंचा. इससे पहले राहुल गांधी ने कम ही स्वतंत्रता दिवस समारोहों में शामिल हुए होंगे. परन्तु नेता प्रतिपक्ष चुने जाने के बाद उन्होंने अपना दायित्व निभाया और इस महतवपूर्ण कार्यक्रम में भाग लेने पंहुचे.

पारंपरिक सफ़ेद कुर्ता पहने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी लाल किले पर रेड कारपेट से होते हुए उस जगह पर पंहुचे जन्हा उनके लिए सीट रिजर्व थी. राहुल गांधी के अगलबगल ओलंपिक में भाग लेने वाले खिलाडी बैठे थे.राहुल गांधी मनु बकर, सरबजोत सिंह, और पीआर श्रीजेश जैसे भारतीय ओलंपिक पदक विजेताओं के साथ बैठे नज़र आये. इसके अलावा पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक विनर भारत की हॉकी टीम के कम्प्तान हरमनप्रीत सिंह समेत अन्य सितारे भी कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी के साथ बैठे नज़र आये. राहुल गांधी के ठीक सामने ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता भारतीय हॉकी टीम के सदस्य ललित उपाध्याय बैठे थे. वंही, यंहा अग्रिम पंक्ति में मुख्य न्यायधीश जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला बैठे थे.

वंही, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोशल मीडिया के जरिये देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी. सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए राहुल गांधी ने ट्वीट किया, कि सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं. हमारे लिए स्वतंत्रता सिर्फ एक शब्द नहीं हैंयह संवैधानिक और लोकतांत्रिक मूल्यों में बुना हमारा सबसे बड़ा सुरक्षा कवच है. यह अभिव्यक्ति की शक्ति है, सच बोलने की क्षमता है और सपनो को पूरा करने की उम्मीद है.

बता दें कि, देश के 78 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रतिष्ठित लाल किले पर आयोजित स्वतंत्रता समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार 11वीं बार तिरंगा पहराया और देशवाशियों को संबोधित किया. वंही, यह पीएम मोदी का उनके तीसरे कार्यकाल का पहला भाषण था. इस दौरान पीएम मोदी ने राजस्थानी पगड़ी पहनी हुई थी. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने महिलाओं के खिलाफ अपराध बांग्लादेश में अशांति और हिन्दुओं पर हमले, समान नागरिक संहिता और 2036 में ओलंपिक की मेजबानी करने के भारत के लक्ष्य सहित कई प्रमुख मुद्दों पर बात की. वंही, इसके अलवा प्रधानमंत्री ने इस दौरान भ्रष्टाचार के खिलाफ ईमानदारी के साथ लड़ाई जारी रखने की प्रतिबद्धता जताते हुए भ्रष्टाचारियों के कथित महिमामंडन के चलन पर चिंता प्रकट की.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *