विधानसभा में एक बार फिर से तेजस्वी यादव(Tejasvi Yadav) ने सरकार पर सवाल खड़ा किया है. वहीँ इसके पहले भी विधानसभा में वामदलों ने हंगामा किया है. विधानसभा में प्रशोत्तर काल में शिक्षा से जुड़े सवाल पूछे गए. आपको बता दें कि पेश किये गए बजट में सबसे अधिक शिक्षा पर खर्च किये जाने की घोषणा की गई. बजट में 21. 94 शिक्षा पर खर्च करने किये जाने की योजना बनाई गई है.
राजद(RJD) नेता तेजस्वी यादव ने बिहार की शिक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल पूछा। तेजस्वी के पूछे गए सवाल पर शिक्षा मंत्री ने भी स्पोर्ट किया है. शिक्षा व्यवस्था को लेकर राज्यों की इंडेकसींग किया गया । इसमें बिहार का स्थान नीचे से 5 नंबर पर है।
तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि बिहार में छात्रों के बीच ड्रॉप आउट है। वहीँ हायर एजुकेशन की स्थिति भी खराब है। तेजस्वी यादव ने कहा कि शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि बिहार में शिक्षा की जो स्थिति है, उसे लेकर तथ्यात्मक तौर पर सारी बातों को सदन में रखा गया।
तेजस्वी यादव ने नीति आयोग कि रिपोर्ट का आधार बनाते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में स्कूली शिक्षा बदतर है। बिहर में अंतिम राज्यों में शामिल है जिसे लेकर तेजस्वी ने सरकार को घेरा है। आपको बात दें कि तेजस्वी यादव ने कल भी पेट्रोल के कीमतों में इजाफा होने का विरोध किए जाने के लिए ट्रेक्टर से विधानसभा गए ।