राजधानी पटना समेत बिहार के ज्यादातर जिलों में बारिश हो रही है. आज यानी की सोमवार को सुबह से हो रही भारी बारिश से राजधानी पटना केकई इलाकों में जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. राजधानी पटना में पिछले दिनों हुई बारिश के बाद जल जमाव के बाद से यह कहा जा रहा था कि अब स्थिति समान्य हो जाएगी. लोगों को जल जमाव की समस्या से निजात मिल जाएगा लेकिन सोमवार को कोई बारिश केबाद से सरकार और निगम की पोल खुल गई है.
सोमवार की सुबह से हो रही बारिश से पटना के कई पॉश इलाको में पानी घुस गया है. पटना का कदमकुंआ इलाका जहां पिछले साल सभी लोगों को भारी जल जमाव का सामना करना पड़ा था इस बार भी महज कुछ घंटे की बारिश में जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. इसके साथ ही कई अन्य इलाके हैं जहां पानी घुस गया है. आपको बता दें कि पिछले दिनों हुई बारिश के बाद से राजधानी में कई माननियों के आवास में जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी.
पिछले दिनों हुई जल जमाव के बाद से पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि और मेयर सीता साहू ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि इस बार निगम और जिला प्रशआसन पूरी तरह से चौकन्नी है. आपको बतादें कि इस बार बारिश के साथ ही साथ कोरोना का भी खतरा है. बारिश के कारण सबसे पहले अगमकुंआ स्थित नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पानी घुस जाता है. इस बार यह अस्पताल कोविड संक्रमित अस्पताल घोषत है. ऐसे में जिला प्रशासन के सामने इस बार पटना में जल जमाव से बचाव के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.