ट्रेन में स्लीपर के टिकट पर AC कोच में जानें कैसे कर सकते हैं सफ़र
ट्रेन से यात्रा करना हर वर्ग के लोगों के लिए किफायती है. देश के किसी भी कोने के लिए हम सफ़र कर रहे हों, ट्रेन के जरिये हम आसानी से अपने सफर को पूरा कर सकते हैं. हर दिन लाखो यात्री ट्रेन से यात्रा करते हैं. यात्रियों के भरोसे को देख कर रेलवे भी अपने यात्रियों के लिए कई सुविधाएं लेकर आता है. लोग अपनी सुविधा और बजट के मुताबिक ट्रेन में यात्रा के लिए जनरल, स्लीपर और एयर कंडीशनर कोच में अपनी टिकट बुक करवाते हैं.
मान लीजिये आपने ट्रेन से किसी यात्रा के लिए स्लीपर कोच में टिकट बुक करवाए हैं, और आपको आपका टिकट AC का मिल जाए? कई लोग इस दौरान घबरा जाते हैं कि स्लीपर का टिकट बुक करवाने पर रेलवे ने हमें AC का टिकट क्यों दे दिया. कहीं रेलवे इसके लिए हमसे एक्स्ट्रा चार्ज तो नहीं लेगा? ऐसी कई बातें हमारे अन्दर चलती रहती हैं. लेकिन इस दौरान आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. स्लीपर की टिकट बुक करने पर AC का टिकट मिल जाए, तो इस दौरान आप खुश हो जाइए, क्योंकि यह आपके लिए किसी लॉटरी से कम नहीं है.
मध्यम या निम्न वर्ग के लोग अपने लम्बे सफर के लिए स्लीपर बोगी में टिकट करवाते हैं. क्योंकि AC बोगी का टिकट हमारे लिए स्लीपर के मुकाबले महंगा होता है. लेकिन यदि इस स्लीपर का टिकट कटवाने पर हमें AC का टिकट मिल जाए तो यह हमारे लिए मानो लॉटरी हीं लग गई हो. यात्रियों को यह सुविधा कब मिलती है या यात्री कब इस सुविधा का फायदा उठा सकते हैं, आज हम आपको इसके बारे में बतायेंगे.
आप सभी ने भारतीय रेलवे में ऑटो अपग्रेडेशन के बारे में सुना होगा. जब आप अपनी टिकट बुक करने IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट irctc.co.in पर जाते हैं. तो यहाँ टिकट कटवाते समय ऑटो अपग्रेडेशन का ऑप्शन मिलता है. इसी फीचर के जरिये आपको स्लीपर से AC के टिकट मिलते हैं. लेकिन यह कब होता है और किस परिस्थिति में होता है. इसे जानना भी जरुरी है.
दरअसल ट्रेन में AC 1 या AC 2 के किराए काफी महंगे होते हैं, जिस वजह से यह बोगी कई बार खाली हीं रह जाती है. बर्थ के खाली रह जाने से कई बार रेलवे को भी बड़ा नुकसान उठाना पड़ता है. इसलिए रेलवे ने ऑटो अपग्रेड फीचर का ऑप्शन दिया. इससे आप जिस भी बर्थ में अपनी टिकट बुक कर रहे हैं और आपने ऑटो अपग्रेड के ऑप्शन को चुना तो इस दौरान उस क्लास में या बोगी में सीट खाली नहीं है. लेकिन उसके ऊपर वाले क्लास में सीट खाली है तो आपके टिकट उसी क्लास में अपग्रेड कर दिए जायेंगे. मान लीजिये आप स्लीपर के लिए टिकट ले रहे हैं लेकिन इसमें आपकी टिकट वेटिंग पर जा रही और यदि आपने टिकट बुक करने के समय ऑटो अपग्रेड के ऑप्शन को चुना था तो आपका टिकट स्लीपर से AC 3 में अपग्रेड हो सकता है. यदि आप AC 3 के लिए टिकट करवा रहे हैं. लेकिन यहाँ भी आपकी टिकट वेटिंग लिस्ट में जा रही है और आपने ऑटो अपग्रेड के ऑप्शन को चुना था, तो आपको AC 2 का टिकट भी मिल सकता है.
इस सुविधा का लाभ लेने के लिए टिकट बुक करते समय ऑटो अपग्रेड के ऑप्शन को चुनना जरुरी है. ध्यान रखें ऐसा तभी होता है, जब ट्रेन में भीड़ ज्यादा हो और टिकट वेटिंग लिस्ट में जा रहे हो. ज्यादा भीड़ स्लीपर और AC3 बोगी में होती है. जिस वजह से AC 1 और AC 2 क्लास की बोगियां खाली रह जाती है. जिस वजह से रेलवे को भी काफी नुकसान उठाना होता है. लेकिन ऑटो अपग्रेड के माध्यम से सभी सीटें मैनेज हो जाती है. और वेटिंग लिस्ट में खड़े यात्रियों का कन्फर्म टिकट हो पाता है. जिससे सभी बोगियां भी भर जाती है और ज्यादा से ज्यादा लोग ट्रेन से आरामदायक सफर भी कर पाते हैं.
हालाँकि इस दौरान यात्रियों के PNR नंबर में कोई बदलाव नहीं होता है. तो जब भी इस दौरान आपको अपने PNR की जरूरत पड़े तो आप अपने मूल PNR का हीं इस्तेमाल करेंगे.