air conditioner: इन बातों को किया अनदेखा तो खराब हो जाएगी आपकी AC
इन दिनों उमस भरी गर्मी से सभी परेशान हैं. मानसून के दिनों में अक्सर उमस भरी गर्मी देखने को मिलती है. ऐसे में केवल पंखे से काम चलाना मुश्किल हो जाता है. जिनके पास सुविधा है वो अपने घर में AC लगवा लेते हैं. चिलचिलाती गर्मी हो या मानसून की उमस भरी गर्मी दोनों हीं समय में AC की ठंडी हवा से हमें राहत मिलती है. लेकिन क्या आपको पता है मानसून के समय में यदि हम AC का इस्तेमाल सहीं तरीके से न करें तो यह खराब भी हो सकती है. एक मिडिल क्लास परिवार के लिए AC खरीदना हीं काफी महंगा होता है. ऐसे में हमारी कुछ लापरवाहियों के कारण AC हीं खराब हो जाए तो यह और भी महंगा पड़ जाता है. इसलिए जरुरी है कि इस तरह के मौसम में हम कुछ सावधानियों के साथ हीं AC का इस्तेमाल करें. आज हम आपको ऐसी कुछ बातें बताएंगे ताकि आप उन गलतियों को करने से बच सकें.
मौसम बदलने के साथ हीं AC की सर्विसिंग है जरुरी
इसमें सबसे पहले आता है मौसम के बदलते हीं AC की सर्विसिंग करवाना. साल में दो बार AC की सर्विसिंग करवानी जरुरी है. गर्मी पड़ते हीं हम AC का इस्तेमाल तो शुरू कर देते हैं. लेकिन AC के देख–रेख के लिए जरुरी है कि गर्मी का मौसम शुरू होते हीं सबसे पहले हम AC की सर्विसिंग करवाएं. उसके बाद हीं आप AC का इस्तेमाल करें. उसके बाद जब गर्मी का मौसम खत्म हो और ठंडे का मौसम शुरू हो जाए तो AC की सर्विसिंग जरुर करवाएं. सर्विसिंग करवाने से AC के अन्दर जो भी गंदगी होती है, वह साफ़ हो जाती है. जिससे AC के खराब होने का डर भी नहीं रहता. कई बार तो गंदगी जमा होने की वजह से AC सहीं तरीके से कमरे को ठंडा भी नहीं कर पाती है. AC जब कमरे को ठंडा न करे तो इसकी भी बड़ी वजह इसका सर्विसिंग नहीं करवाना हीं है.
AC से निकल रहा पानी तो न करे अनदेखा
कई बार आपने देखा होगा, AC के इस्तेमाल के दौरान इसमें से पानी निकलने लगता है. कई लोग ऐसा सोचते हैं कि वातावरण में नमी के कारण ऐसा हो रहा है. ऐसा मानसून के समय में भी हो सकता है, क्योंकि इस समय में मौसम में नमी ज्यादा होता है. लेकिन ध्यान रखें यदि AC से पानी निकल रहा तो इसकी दूसरी वजह AC का लीक होना भी हो सकता है. यदि आपके AC से पानी निकल रहा है तो तुरंत इसे टेकनिशीयन से दिखवाएं. यदि टेकनिशियन से ठीक नहीं करवाया तो लीक की वजह से इसकी पूरी गैस बाहर निकल जाएगी और यह आप पर महंगा भी पड़ सकता है. इसलिए मौसम में नमी की वजह से ऐसा हो रहा ये समझ कर बातों को अनदेखा न करें.
AC के इस्तेमाल के समय खिड़कियाँ और दरवाजे हो बंद
जब आप किसी कमरे में AC का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो उस कमरे के दरवाजे और खिड़कियों को बंद हीं रखें. यदि कमरा खुला रहेगा, तो AC सहीं तरीके से कमरे को ठंडा नहीं कर पायेगा. साथ हीं आपका AC अपनी कैपेसिटी से ज्यादा एनर्जी भी लेने लगता है, जिससे इसके कम्प्रेसर के खराब होने का खतरा भी बढ़ जाता है. अक्सर ऐसा भी देखा जाता है कि जब AC चलना शुरु होता है तो थोड़ी हीं देर में यह गर्म होना शुरू जाता है. इसकी वजह है सहीं तरीके से इसे पॉवर सप्लाई नहीं मिलना. इस वजह से भी आपकी AC खराब हो सकती है. तो ध्यान रखें कि कहीं थोड़ी–थोड़ी देर पर हीं तो आपका AC गर्म नहीं हो रहा. यदि ऐसा होता है तो इसकी जांच भी जरुर करवाएं.
ये भी पढ़ें: bihar land survey: जानिए क्यों हो रहा बिहार में जमीन सर्वे और क्या है इसके फायदे?