अब बिजली आपूर्ति से संबंधित किसी किस्म की समस्या हो या शिकायत करनी हो तो आप 1912 नंबर पर डायल कर अपनी शिकायत रजिस्टर्ड करा सकते हैं. इस नंबर पर बिजली कब जाएगी, कब आएगी, कब लोड शेडिंग होगा. कहां तार टूटा, कहां पोल गिरा जैसी सूचनाएं ली जाएगी.
आप इस टोल फ्री नंबर पर बिजली चोरी की शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं. विभाग आपकी शिकायतों और समस्याओं पर संज्ञान लेगा. विभाग आपकी पहचान गुप्त रखेगा.
पुराना तार और टूटा हुआ पोल बदलने के सम्बन्ध में
बरौनी बगराहा बिजली कार्यालय परिक्षेत्र के बारो फीडर में बिजली की आपूर्ति के संबंध में।