Placeholder canvas

दुनिया का 5 ऐसा देश , जहां काम कर कमा सकते है महीने के लाखों रुपये

Bihari News

किसी भी देश की अर्थ व्यवस्था का पता लगाने का एक जरिया वहां के लोगों की आय होती है. जिससे यह पता चलता है कि वह देश कितना विकाशसील है या विकसित हैं. हम इंसानो का एक ही लालसा होता है कि हम ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाएं , जिससे हम खुद का और अपने परिवार वालों का अच्छे से भरनपोषण कर सकें. आपको बता दे कि कुछ देश ऐसे है जहां लोग कम कर के ज्यादा पैसे कमा लेते हैं. वहीं अगर भारत की बात की जाये तो, यहां सप्ताह भर में रोज 9-10 घंटा काम कर के मुश्किल से 10-12 हजार रूपया कमा पाते हैं. इसलिए अगर आप भी ज्यादा पैसे कमाने की लालसा रखते है तो, आपको ये विडियो जरुर देखना चाहिए. आज हम आपको इस विडियो में 5 ऐसे देशों के बारे में बतायेंगे जहां लोगों को ज्यादा सैलरी यानी की वेतन दी जाती हैं.5.) इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर आइसलैंड आता है. आइसलैंड नॉर्थ अटलांटिक महासागर में एक द्वीप है. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस देश की आबादी महज 3.32 लाख है. यह एक लौता ऐसा देश है जहां मछर नही पायी जाती हैं. इस देश को सबसे शांतिपूर्ण देश कहा जाता है. आपको यह बात जान कर हैरानी होगी कि यहां कोई आर्मी नहीं हैं. इसे दुनिया के सबसे बेहतरीन देशों में से एक माना जाता हैं. वहीं अगर इस देश की सैलरी की बात अक्रें तो, यहां रहने वाले लोग एक महीने में 5,640 डॉलर यानी की भारतीय रूपया में 4 लाख 62 हजार 869 दशमलव 16 रुपये हैं.4.) आइसलैंड के बाद इस लिस्ट में चौथे नंबर पर नॉर्वे आता है. इस देश की गिनती सबसे सुदूर देशों में की जाती हैं. इस देश के उत्तरी भाग में मई महीने से जुलाई महीने तक लगातार 76 दिनों तक सूरज नहीं डूबता. वहीं यहां सूरज 12 बजकर 43 मिनट पर छिपता है और वो भी 40 मिनट के बाद उग जाता. इस देश में अगर कोई व्यक्ति किसी की हत्या करता है तो उसे ज्यादा से ज्यादा 21 सालों की सजा दी जाती और फिर उसे छोर दिया जाता. अगर इस देश की प्रति व्यक्ति आय कि बात करे तो, इस देश में काम करने वाले लोगों को महीने का 5,950 डॉलर दिया जाता. यानी की भारतीय रूपया में 4 लाख 88 हजार 203 दशमलव 45 रूपया है.3.) तीसरे नंबर पर लग्जमबर्ग है जो की यूरोप महाद्वीप में स्थित हैं. यहां की मुख्य भाषा जर्मन, फ़्रांसिसी, और लक्सेम्बर्गी भाषा है. वहीं अगर इस देश की कूल जनसंख्या की बात की जाए तो, यहां की जनसंख्या 6 लाख 25 हजार 978 हैं. आपकी जानकारी के लिए बात दे कि इस देश की गिनती दुनिया की सबसे ज्यादा सुरक्षित देशों में की जाती हैं. आपको यह बात जान कर हैरानी होगी की यहां अपराध कम होने की वजह से केवल दो ही जेल का निर्माण किया गया हैं. वहीं अगर पुलिस कर्मी की बात करें तो इनकी संख्या भी केवल 1300 हैं. इस देश में 25 सौ तरह की वाइन मिल जाती हैं. इसके साथ ही अगर यहां के लोगों की सैलरी की बात की जाये तो, यहां लोगों को एक महीने में 6,110 डॉलर मिलती है यानी की भारतीय रूपया में 5 लाख 01 हजार 059 दशमलव 72 रूपया हैं.2.) पांच सबसे ज्यादा सैलरी वाले देश में चौथे नंबर पर डेनमार्क आता हैं. यह देश यूरोप में है और इसकी राजधानी कोपनहेगन है. डेनमार्क की गिनतीं 5 सबसे कम भ्रष्टचारी देशों में की जाती हैं. आपको यह बात जानकार आचार्य होगा की इस देश में कोई मातापिता अपने बाचों के नाम वहीं रख सकते हैं जो 7 हजार नाम इस देश में तय किये गए हैं. वहीं अगर कोई इन 7 हजार नामों के सिवाए कोई और नाम रखना है तो उन्हें स्थानीय चर्च से अनुमति लेनी पड़ती हैं. इसके बाद उस नाम की जांच की जाती हैं और अगर अधिकारी के द्वारा उस नाम को पास कर दिया जाता है तो, मातापिता वह नाम रख सकते हैं. इस देश में महीने का प्रति व्यक्ति आय 6,155 डॉलर है यानी कि 5 लाख 04 हजार 879 दशमलव 26 रूपया हैं.1.) अब बात करते है उस देश कि जो इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर आता है. जहां की सैलरी सबसे ज्यादा होती है. हम बात कर रहे है स्विट्ज़रलैंड की. जब भी हम स्विट्ज़रलैंड की बात करते हैं तो, हमारे मन में इस देश को लेकर जो छवी बनती है वो रोमांस से जुड़ी होती हैं. इस देश को वर्ल्ड बेस्ट हनीमून डेस्टिनेशन के नाम से जाना जाता हैं. आपको बता दे कि यहां सॉफ्ट ड्रिंक्स की खपत बाकी देशों के मुकाबले सबसे ज्यादा होती हैं. यहां प्रति व्यक्ति आय महीने में 6,980 डॉलर होता है . जो की भारतीय रूपया के अनूसार 5 लाख 72 हजार 583 दशमलव 36 रूपया हैं.

आपको दुनिया की 5 सबसे ज्यादा सैलरी वाले देशों के बारे में जानकार कैसा लगा, कमेंट कर के जरुर बताये.

Leave a Comment