traffic challan: सावधान! जाने-अनजाने में इन छोटी गलतियों पर भी कट सकता है आपके गाड़ी का चालान

नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद हमारे देश में ट्रैफिक नियम पहले से और भी सख्त हो चुके हैं. ट्रैफिक नियमों (traffic challan) का सख्त होना भी जरुरी है ताकि अक्सर सड़कों पर होने वाले रोड एक्सीडेंट में कमी लाई जा सके. इतनी सख्ती के बाद भी लोग लापरवाही बरतते हैं और चालान कट जाता है. कई बार जानेअनजाने में भी लोगों का चालान कट जाता है और उन्हें पता हीं नहीं चल पाता. लेकिन ये चालान आपकी छोटी से छोटी लापरवाही पर भी कट सकता है, जिस पर आप ध्यान नहीं देते हैं. गाड़ी से कहीं जा रहे हैं, सारे कागजात भी आपके पास हैं. तब भी आपका चालान कट सकता है. अब वो कौन सी छोटी सी लापरवाही है जिस पर अगर आपने ध्यान नहीं दिया तो आपका चालान कट सकता है, आज हम आपको इसके बारे में बतायेंगे.

traffic challan

कार से कहीं सफ़र में हम जा जाते हैं तो अक्सर लोगों को लाउड म्यूजिक सुनना पसंद होता है. लेकिन आपको पता होना चाहिए कि गाड़ी में तेज आवाज में गाने सुनना ट्रैफिक नियमों के खिलाफ है और इसके लिए आपको जुर्माना भरना पड़ सकता है. तेज आवाज में गाना सुनने पर आपको जुर्माने के रूप में 100 रुपये देने पड़ेंगे. अक्सर आपने देखा होगा कि एक कार में जितनी सीटें होती है, उससे ज्यादा लोग बैठ जाते हैं. लेकिन ऐसा करना भी ट्रैफिक नियमों traffic rule का उल्लंघन है. ऐसा करने पर भी आप पर चालान कट सकता है. जितने अधिक सवारी होंगे उतना चालान कटेगा. यहाँ प्रति सवारी की दर से 200 रुपये तक का चालान कट सकता है. इसके अलावे यदि आपकी गाड़ी की वजह से जाम लगता है तो भी आप पर जुर्माना लगाया जा सकता है.

traffic challan

आपकी गाड़ी के शीशे पर वाइपर होना भी जरुरी है. यदि यह खराब होता है तो इसे बनवा लें और यदि गाड़ी के शीशे पर वाइपर नहीं है तो इसे लगवा लें. गाड़ी के शीशे की वाइपर नहीं होने पर या खराब होने पर आप पर जुर्माना लगाया जा सकता है. क्योंकि बारिश के दिनों में या ठंडे में ओस की वजह से गाड़ी के शीशे पर धुंध छा जाता है और सामने कुछ दिखाई नहीं देता. इस वजह से एक्सीडेंट होने की सम्भावना बढ़ जाती है. इसलिए यदि आपकी गाड़ी के शीशे पर वाइपर नहीं है तो 100 रुपये तक का चालान कट सकता है. इसके अलावे गाड़ी में साइड मिरर का होना भी जरुरी है. साइड मिरर नहीं होने पर पीछे से आ रही गाड़ियों को लोग देख नहीं पाते हैं और फिर एक्सीडेंट होने की संभावना बढ़ जाती है. इसके अलावे साइड मिरर बंद भी नहीं होने चाहिए. यदि सड़कों पर आपके गाड़ी का साइड मिरर बंद रहा या गाड़ी का साइड मिरर हीं नहीं है तो ऐसी परिस्थिति में 100 रुपये तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है.

कई लोग अपनी गाड़ी में तेज हॉर्न लगवा लेते हैं. लेकिन कार में तेज हॉर्न लगवाना ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन होता है. सड़क पर आप कभी भी तेज हॉर्न बजाते हुए पकड़े जाते हैं तो इस दौरान आप पर दस हजार रुपये तक का चालान कट सकता है. कई बार तो दस हजार रुपये का जुर्माना भरने के साथ हीं तीन महीने के लिए जेल भी जाना पड़ सकता है. अक्सर लोग अपनी गाड़ी फैंसी दिखाने के लिए तरहतरह के मॉडिफिकेशन करवाते हैं. लेकिन गाड़ी के मूलरूप में बदलाव करवाने पर भी 15 हजार रुपये तक का जुर्माना देना पड़ सकता है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *