आने वाले दिनों में अगर आप रेलवे में सफर करने पर विचार कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए हैं. क्योंकि रेलवे ने कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है. बिहार में इन दिनों पटरियों पर हो रहे कार्य के कारण कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है या फिर उसके रूट में बदलाव किया गया है. बता दें कि धनबाद एवं जबलपुर मंडल में नन-इंटरलॉकिंग कार्य व जबलपुर मंडल के कटनी-सिंगरौली रेलखंड के दोहरीकरण कार्य के कारण 27 जनवरी से 10 फरवरी तक कई ट्रेनों का परिचालन बाधित रहेगा.
ये ट्रेनें रद्द रहेगी
- 11448 हावड़ा-जबलपुर एक्सप्रेस का परिचालन 08 से 15 फरवरी तक रद्द
- 11447 जबलपुर-हावड़ा एक्सप्रेस का परिचालन 06 से 13 फरवरी तक रद्द
- 19608 मदार जं.-कोलकाता एक्सप्रेस का परिचालन 07 फरवरी को रद्द
- 19607 कोलकाता-मदार जं. एक्सप्रेस का परिचालन 10 फरवरी को रद्द
- 19413 अहमदाबाद-कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस का परिचालन 09 व 12 फरवरी को रद्द
- 13025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस का परिचालन 07 फरवरी को रद्द
- 13026 भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस का परिचालन 09 फरवरी को रद्द
इन ट्रेनों के आंशिक समापन और प्रारंभ में बदलाव किया गया है
सिंगरौली-पटना एक्सप्रेस 28 जनवरी से 14 फरवरी तक सिंगरौली के बदले चोपन से पटना व पटना से चोपन आएगी व जाएगी.