Train Reservation New Rules: रेलवे टिकेट आरक्षण में हुआ बदलाव, अब टिकेट के लिए कराना होगा इतने दिन पहले बुकिंग

रेलवे टिकटों के आरक्षण में बड़ा बदलाव

Train Reservation New Rules: भारतीय रेलवे (Indian Railway) टिकटों के आरक्षण (reservation) में एक बड़ा बदलाव करने जा रहा है. भारतीय रेलवे द्वारा किये जा रहे इस बदलाव से यात्रियों को टिकेट बुकिंग (ticket booking) की प्रक्रिया में और बेहतरी देखने को मिलेगी. अक्सर, जो यात्री ट्रेन से सफ़र करते हैं, ख़ासतौर से भारतीय रेलवे द्वारा जारी होने वाले इन नए नियमों को उनके लिए जानना बेहद ज़रूरी है. बता दें कि रेलवे द्वारा एपीआर यानी अग्रिम आरक्षण अवधि को घटा दिया गया है. जिस टिकेट को यात्री अपनी यात्रा के 120 दिन पहले बुक करते थे, उसे अब यात्रा के 60 दिन पहले ही बुक कर सकेंगे. यानी यात्री अब चार महीने पहले की जगह सिर्फ़ दो महीने पहले ही टिकेट की बुकिंग कर पाएंगे. रेलवे टिकेट की बुकिंग में इन नए नियमों से लम्बी बुकिंग की अवधि का फ़ायदा उठाकर पैसा लूटने वाले दलालों पर भी लगाम लग जाएगा. ये नए नियम सभी श्रेणियों पर लागू किया जाएगा. जिन भी लोगों ने इन नियमों आने से पहले अपनी टिकटों को बुक कर लिया हैं, उस पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.

1 नवम्बर 2024 से होगा लागू

दरअसल, रेलवे के पुराने नियम की वजह से यात्रियों के तरफ़ से बहुत बार आपत्ति जताई गयी थी. उनका कहना था कि लम्बे समय से एडवांस टिकेट की बुकिंग के नियम को बदल देना चाहिए. यात्रियों की इन तमाम बातों को ध्यान में रखकर भारतीय रेलवे ने बड़ा फ़ैसला ले लिया है. भारतीय रेलवे के ये नए नियम आने वाले 1 नवम्बर 2024 से लागू कर दिए जायेंगे. इन नियमों के लागू होने से ज़्यादा से ज़्यादा लोग अब सहजता से यात्रा कर पायेंगे. रेलवे के ये नए नियम समान रूप से एसी और नॉन एसी की कैटेगरी पर लागू किये जायेंगे. रेलवे के सूत्रों के हिसाब से यह बदलाव इसलिए किया जा रहा है ताकि यात्रियों के सफ़र की योजना में किसी भी तरह का ख़लल ना हो और अगर ट्रेन रद्द हो जाती है तो यात्री का समय ओर पैसा, दोनों ही व्यर्थ ना जाए. इससे कन्फर्म टिकटों की मारामारी के लिए अब यात्रियों को 120 दिनों पहले से ही हलकान नहीं होना पड़ेगा.

तत्काल टिकटों की बुकिंग में नहीं होगा बदलाव

बता दें कि इन नए नियमों में तत्काल टिकटों की बुकिंग में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया जाएगा. यात्री जैसे पहले अपनी यात्रा शुरू होने से ठीक एक दिन पूर्व तत्काल टिकेट बुक करते थे, वैसे ही अब भी बुक करेंगे. तत्काल टिकेट बुक करने के लिए सुबह 10 बजे से वातानुकूलित श्रेणी की बुकिंग होती है और 11 बजे से स्लीपर कोच की तत्काल टिकेट की बुकिंग होती है. बता दें कि विदेशी पर्यटकों के लिए भी इन नियमों में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. ताज एक्सप्रेस और गोमती एक्सप्रेस जैसी कम समय की आरक्षण अवधि वाली एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए भी किसी प्रकार का बदलाव नहीं होगा. ग़ौर करने वाली बात यह है कि भारतीय रेलवे अब अपनी सेवाओं में AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को भी जल्द शामिल करने वाला है.

Also read: Bihar Land Survey: घर बैठे ज़मीन बेचने की नयी व्यवस्था, यहां जानें आवेदन की पूरी प्रक्रिया

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *