अभी अभी जो खबर सामने आ रही है वह बोधगया से आ रही है जिसमें यह बताया जा रहा है कि बोधगया थाना क्षेत्र के बगदाहा बेली आहार के पास शुक्रवार को इंडियन आर्मी का लाइट एयरक्राफ्ट अनियंत्रित होकर खेत में जा गिरा.
इस एयरक्राफ्ट का नंबर AAWM-102 है जोकि प्रशिक्षण के लिए दो पायलट चला रहे थे. अचानक से नियंत्रण खो देने के बाद यह एयरक्राफ्ट खेत में आ गिरा. बताया जा रहा है कि दोनों पायलट बाल-बाल बच गए हैं.