घूमने का है शौक तो ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी के बारे में जानना है जरुरी
आपने कई बार ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी के बारे में सुना होगा. लेकिन ये होता क्या है? इसके क्या फायदे होते हैं? क्या इसे करवाना जरुरी है? अगर हाँ तो हमें इससे फायदा क्या होगा? और इसे करवाते वक्त हमें किन बातों को ध्यान में रखना जरुरी होगा? आज हम आपको इससे जुड़ी सभी जानकारी देंगे.
जब भी आप कहीं घूमने की प्लानिंग करते हैं, तो सबसे पहले अपना बजट तैयार करते हैं कि कहाँ आपको कितने रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं. ट्रेवलिंग के दौरान आने–जाने का खर्च, जहाँ जा रहे हैं वहां रहने और खाने–पीने का खर्च आदि. लेकिन यात्रा के दौरान किसी तरह की कोई अप्रत्याशित घटना हो जाए तो हम समझ नहीं पाते क्या करना चाहिए. जैसे इन घटनाओं में आपका सामान चोरी होना या किसी की तबियत बिगड़ना हो सकता है. इन घटनाओं की वजह से हमारा बजट भी बिगर जाता है. तो जो ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी होती है वह इन्हीं घटनाओं को कवर करती है. ट्रैवल इंश्योरेंस में वे सभी घटनाएँ हो सकती हैं, जिसका हमें यात्रा या सफ़र के दौरान अंदाजा भी नहीं होता कि ऐसी घटना या इतना नुक्सान हमें हो सकता है.
तो अगर आप अपने परिवार के साथ कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं और आप चाहते हैं कि आपकी यात्रा सुखद हो किसी तरह का लॉस होने पर उसका कवर भी हमें मिल जाए, तो आपके लिए ट्रैवल इंश्योरेंस अच्छा ऑप्शन हो सकता है. यह आपके यात्रा को सुखद और सुरक्षित बनाता है. यहाँ तक कि यात्रा के दौरान किसी की जान चली जाती है तो ट्रैवल इंश्योरेंस वालों को इसका क्लेम भी दिया जाता है.
जब आप अपना ट्रैवल इंश्योरेंस करवाते हैं, तो इसमें कई तरह के प्रीमियम प्लान हो सकते हैं. जैसे सिंगल ट्रिप प्लान, मल्टी ट्रिप प्लान, स्टूडेंट्स प्लान, सीनियर सिटीजन प्लान आदि. अगर आप ट्रेवल इंश्योरेंस खरीद रहे हैं, तो ध्यान दें कि इसमें आपको क्या–क्या कवर दिया जा रहा है. आप अपनी जरूरत के हिसाब से इसका चुनाव कर सकते हैं. इस दौरान इसके नियम और शर्तों को भी अच्छी तरह से जान लें. अगर आप इन चीजों को अच्छी तरह से नहीं समझते और जानते हैं तो आपको आगे परेशानी हो सकती है.
कई बार पॉलिसी खरीदने के दौरान ट्रैवल एजेंट भी आपको कई तरह की सलाह देते हैं. लेकिन इस दौरान आप बस उन्हीं पर निर्भर नहीं रहें. खुद से भी अन्य जानकारी जुटा लें. इस दौरान इस बात को भी ध्यान में रखें कि यात्रा के दौरान आप किसी तरह का कोई बदलाव करते हैं तो इस स्थिति में आपको प्रीमियम रिफंड मिलेगा या नहीं.
इस दौरान आप मेडिकल कवर पर भी खास कर के ध्यान दें. पॉलिसी करवाते वक्त ये भी जान लें कि अगर आपको किसी तरह के क्लेम की जरूरत हुई तो इस स्थिति में आप किस नंबर पर संपर्क कर के सहायता मांगेंगे और किससे इस बारे में आप बात कर सकेंगे.