टीम इंडिया के युवा स्टार तेज गेंदबाज Umran Malik(उमरान मलिक) श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने के बाद वनडे सीरीज खेल रहे हैं और अपनी तेज गेंदबाजी से सबके होश उड़ा रहे हैं. मंगलवार, 10 जनवरी को गुवाहाटी में खेले गए पहले वनडे मैच में उमरान ने 156 kmph से गेंद फेंकी. इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ टी20आई सीरीज में भी उमरान मलिक ने 155 kmph की रफ्तार से गेंदें फेंकी थी. ऐसा करके वो इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे तेज गेंद फेंकने वाले गेंदबाज बने थे. श्रीलंका के विरुद्ध पहले वनडे इंटरनेशनल मैच में उमरान मलिक ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा, लेकिन अब इस गेंद को लेकर एक विवाद सामने आ रहा है.
दरअसल, उमरान की उस गेंद पर विवाद ये हुआ है कि ऑफिसियल हिंदी और अंग्रेजी ब्रॉडकास्टर ने उमरान मलिक की उस गेंद की स्पीड अलग-अलग दिखाई, इसलिए अब ये माना जा रहा है कि उमरान को उस गेंद के लिए 156 kmph की स्पीड का क्रेडिट नहीं दिया जाएगा. अंग्रेजी ब्रॉडकास्टर ने उमरान की उस गेंद की स्पीड 145.7 kmph दिखाई थी, इसी गेंद को हिंदी ब्रॉडकास्टर ने 155 kmph की स्पीड दिखाई. अब इसके बाद इस बात पर बहस छिड गई है कि उस गेंद की असल स्पीड क्या थी. खैर अगर उमरान की वह गेंद रिकॉर्ड में दर्ज नहीं भी होती है तो भी भारत की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड उमरान मलिक के ही नाम दर्ज है. उमरान ने पहले वनडे में 3 विकेट चटकाए थे.