use whatsapp: नए साल से इन पुराने फोन में नहीं चलेगा WhatsApp, कहीं आपका फ़ोन भी तो नहीं है शामिल!

आज के डिजिटल युग में मोबाइल और इंटरनेट ने हमारी जिंदगी को पूरी तरह से आसान बना दिया है। इन्टरनेट के इस ज़माने में किसी तरह की बैंकिंग सेवा हो, किसी को पैसे भेजने या मंगवाने पड़े या दूर बैठे किसी व्यक्ति को विडियो कॉल लगाना हो, ये सभी काम हम चुटकी बजाते हीं महज कुछ सेकंड में कर लेते हैं. इस डिजिटल दौर में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की अहमियत भी बहुत बढ़ गई है। इनमें से सबसे अधिक चर्चित और उपयोग में लाया जाने वाला प्लेटफॉर्म है व्हाट्सएप (WhatsApp), जो आज के समय में डिजिटल संचार का सबसे बड़ा साधन बन चुका है। किसी भी नजदीकी लोगों से बात करनी हो, उन्हें कोई विडियो, फोटो या किसी तरह की फाइल भेजनी हो, तो हम व्हाट्सएप के माध्यम से कर लेते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अब कुछ ऐसे मोबाइल फ़ोन भी हैं, जिस पर व्हाट्सएप काम करना बंद कर देगा? अब वे कौन से मोबाइल फ़ोन हैं, जिस पर व्हाट्सएप नहीं चलेगा, आज हम आपको इन्हीं मोबाइल फ़ोन के बारे में बतायेंगे.

use whatsapp

मेटा (Meta) ने एक आधिकारिक सूची जारी की है, जिसमें यह जानकारी दी गई है कि अगले महीने से व्हाट्सएप की सेवा कुछ पुराने आईफोन मॉडल्स पर उपलब्ध नहीं होगी। अगर आप भी आईफ़ोन यूजर हैं और आपके पास इसके पुराने मॉडल्स हैं, तो इस बदलाव से उन यूजर्स को खासा झटका लग सकता है, जो पुराने वर्जन के आईफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेटा ने यह निर्णय लिया है कि व्हाट्सएप अब आईओएस के 15.1 से पुराने वर्जन पर सपोर्ट नहीं करेगा। जनवरी 2025 से iPhone 5s, iPhone 6 और iPhone 6 Plus जैसे पुराने आईफोन मॉडल्स पर व्हाट्सएप की सेवा नहीं मिलेगी। इसके अलावा, जिन आईफोन मॉडल्स पर आखिरी आईओएस वर्जन 12.5.7 इंस्टॉल है, उन पर भी व्हाट्सएप काम नहीं करेगा।

आईफोन 5s, iPhone 6 और iPhone 6 Plus जैसे आईफोन मॉडल्स करीब 10 साल पहले लॉन्च हुए थे। यह वह समय था जब स्मार्टफोन की दुनिया में बदलाव आ रहा था और तकनीक लगातार नयापन लेकर आ रही थी। इन पुराने मॉडल्स का इस्तेमाल आज भी कुछ यूजर्स कर रहे हैं, लेकिन इनकी संख्या अब बहुत कम हो गई है। खासकर व्हाट्सएप जैसे ऐप्स के लिए यह फोन अब उपयुक्त नहीं हैं, क्योंकि समय के साथ इन फोनों का सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर दोनों ही पुराना हो चुका है।

use whatsapp

मेटा द्वारा जारी की गई इस नई जानकारी ने उन लोगों को परेशान कर दिया है, जो इन पुराने आईफोन मॉडल्स का उपयोग करते हैं। अब इन यूजर्स को या तो अपने आईफोन को अपग्रेड करना होगा, या फिर व्हाट्सएप की सेवाओं से वंचित रहना पड़ सकता है। हालांकि, इसका मतलब यह नहीं है कि पुराने आईफोन उपयोगकर्ताओं को पूरी तरह से व्हाट्सएप से दूर हो जाना पड़ेगा। व्हाट्सएप के लिए यह अपडेट केवल उन मॉडल्स पर लागू होगा जिनका सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर काफी पुराने हो चुके हैं और जो नए सॉफ़्टवेयर अपडेट को सपोर्ट नहीं कर सकते।

इसके पीछे का मुख्य कारण यह है कि व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया ऐप्स अब अपने सर्विसेज को ज्यादा सुरक्षित और उपयोगी बनाने के लिए नई तकनीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसके लिए नया आईओएस वर्जन और ज्यादा शक्तिशाली हार्डवेयर की जरूरत होती है। पुराने आईफोन मॉडल्स अब इन जरूरतों को पूरा नहीं कर सकते, जिससे उन्हें सपोर्ट देना मुमकिन नहीं है। हालाँकि हम इस बात की पुष्टि नहीं करते, ये खबरें मीडिया खबरों के मुताबिक थी.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *