Vaastu Tips Diwali 2024: इस दिवाली पहले करें घर की इन दिशाओं की सफ़ाई, धन का लग जाएगा अंबार
धन की होगी इतनी वर्षा
Vaastu Tips Diwali 2024: हिन्दू धर्म में वैसे तो हर त्योहार का ही बहुत महत्त्व है. लेकिन, दिवाली को को कुछ ज़्यादा ख़ास माना जाता है. दिवाली को दीपोत्सव के नाम से भी जाना जाता है. इस त्योहार से चारों ओर रोशनी तो जगमगाती ही है. साथ में, घरों के हर हिस्से की, हर कोने की सफ़ाई भी हो जाती है. लोग अपने घरों, दुकानों व आस–पास के इलाक़ों में सफ़ाई करते हैं और कचरे को बाहर करते हैं ताकि माता लक्ष्मी का आगमन हो और उनकी कृपा सदा बनी रहे. धार्मिक मान्यताओं के हिसाब से कहा जाता है कि साफ़–सुथरे जगह पर माता लक्ष्मी विराजमान होती हैं. इस वर्ष दिवाली का त्योहार 31 अक्टूबर, गुरूवार को मनाया जाएगा. हर वर्ष दिवाली हिन्दू पंचांग के अनुसार, कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को मनाई जाती है. दिवाली की साफ़–सफ़ाई में घर की इन दिशाओं की ख़ासतौर से सफ़ाई करनी चाहिए. इससे माता लक्ष्मी और कुबेर धन का अंबार लगा देते हैं. धन की इतनी वर्षा होती है कि लोग संभाल नहीं पाते हैं. वास्तु शास्त्र के मुताबिक भी घर के इन ख़ास तीन हिस्सों की साफ़–सफ़ाई से माता लक्ष्मी बहुत प्रसन्न होती हैं तथा घर को धन–धान्य से परिपूर्ण कर देती हैं.
इन दिशाओं की सफ़ाई है ज़रूरी
दिवाली की सफ़ाई में पहले ईशान कोण को साफ़–सुथरा करें. हिन्दू धर्म में ऐसा माना जाता है कि ईशान कोण में देवी–देवताओं का वास होता है. घर के इस हिस्से में कभी भी टूटी–फूटी वस्तुओं को नहीं रखना चाहिए. इस हिस्से को हमेशा साफ़ व ख़ाली रखना चाहिए. इसलिए सर्वप्रथम ईशान कोण को साफ़ कर लें, अन्यथा माता लक्ष्मी रूष्ट भी हो सकती हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर का मध्य यानी बीच का हिस्सा ब्रह्मा स्थान कहलाता है. दिवाली की सफ़ाई में ब्रह्मा स्थान को साफ़ करना भी बहुत ज़रूरी है. घर का यह स्थान काफ़ी महत्वपूर्ण कहलाता है. इस हिस्से में भी गंदगी नहीं होनी चाहिए. जिन वस्तुओं की ज़रूरत ना हो, उन सबको दिवाली से पहले ही इस दिशा से हटा देना चाहिए. ऐसा माना जाता है कि ब्रह्मा स्थान को साफ़–सुथरा रखने से घर में आर्थिक परेशानी प्रवेश नहीं करती है. ईशान कोण के बाद घर के मध्य हिस्से यानी ब्रह्मा स्थान की सफ़ाई ज़रूर करनी चाहिए. इसके बाद घर के पूर्व दिशा की सफ़ाई करनी चाहिए, पूर्व दिशा को साफ़ रखने से घर में हमेशा सकारत्मक ऊर्जा का संचार होता है और नकारत्मक ऊर्जा घर से दूर भागती है. पूर्व दिशा के साथ–साथ, घर के उत्तर दिशा की सफ़ाई भी ज़रूरी है. धार्मिक शास्त्रों में दक्षिण दिशा को यम का स्थान कहा जाता है. इस दिशा में माता लक्ष्मी प्रवेश नहीं करती हैं. फ़िर भी इस दिशा को साफ़ कर लेना चाहिए. घर के दक्षिण दिशा में पैसे, आभूषण और तिजोरी नहीं रखने चाहिए. इससे धन की वृद्धि रूक जाती है.
ऐसी चीज़ों को करें घर से बाहर
दिवाली की सफ़ाई के दौरान अक्सर लोग ऐसी चीज़ों को घर में वापस साफ़ करके रख देते हैं, जिन्हें घर से सबसे पहले बाहर कर देना चाहिए. घर में जंग लगी चीज़ों को नहीं रखना चाहिए. इससे दरिद्रता आती है तथा जंग लगी चीजें घर में नकारत्मक ऊर्जा को आकर्षित करती हैं. इससे कई तरह के वास्तु दोष भी उत्पन्न होते हैं. इसलिए सफ़ाई करते समय सबसे पहले ऐसी चीज़ों को घर से बाहर करें, जिनमें जंग लगा हो. इसके अलावा घर में बिजली के ख़राब सामानों को भी नहीं रखना चाहिए. बिजली के ख़राब सामान से शनि का प्रकोप तेज़ होता है, जिससे घर की शान्ति भंग होती है. आए दिन घर में कलह–कलेश होते रहते हैं. इसलिए इस तरह चीज़ों को भी घर से बाहर कर देना चाहिए.
Also read: Diwali Puja 2024: दिवाली की रात बस कर लें ये काम, छप्पर फाड़ कर बरसेगा धन