Vacancies in Health Department: स्वास्थ्य विभाग में आई वैकेंसी की लहर, नर्सों को किया जाएगा बहाल
राज्य में वैकेंसी की बहार
Vacancies in Health Department: बिहार में इस बार फ़िर से वैकेंसी (vacancy) की बहार आने वाली है. यह बहार जल्द ही राज्य के स्वास्थ्य विभाग में आने वाली है. बिहार के स्वास्थ्य मंत्री (Health Minister) मंगल पांडे ने घोषणा कर दी है कि राज्य के स्वास्थ्य विभाग में बहुत जल्द ही वैकेंसी निकलने वाली है. स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि विभाग में 46000 पदों के लिए वैकेंसी निकाली जाएगी. अब और भी अधिक स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने हेतु मानव बल की कमी को दूर कर दिया जाएगा. इस बार 12000 नर्सों को बहाल किया जाएगा. टीकाकरण अभियान (vaccination campaign) को रफ़्तार देने के लिए नर्सों की बहाली की जायेगी. इसके बाद राज्य के 38 जिलों में नए टीकाकरण कार्नर का उद्घाटन किया जाएगा. बता दें कि 1000 नए टीकाकरण कार्नर को खोला जाएगा. अभी हाल ही में, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने फुलवारी शरीफ पटना हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर से 1000 नए टीकाकरण कार्नर का वर्चुअल उद्घाटन किया था.
95 प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने यह बताया कि इन स्वास्थ्य सेवाओं का नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा सुदृढ़ किया जा रहा हैं. 95 प्रतिशत टीकाकरण (vaccination) का लक्ष्य राज्य में हासिल करने के लिए राज्य सरकार तेज़ी से कार्य कर रही है. सभी बच्चे और गर्भवती महिलाएं ज़रूरी टीकाकरण की सेवाओं से कहीं वंचित ना रह जाएं, इस सन्दर्भ में भी मिशन मोड के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग तेज़ गति से कार्य कर रहा है. मंत्री ने यह भी कहा कि स्वास्थ्य विभाग टीबी जैसी गंभीर बीमारी का राज्य से खात्मा करने के लिए तीव्र गति से कार्य कर रही है. मरीज़ों की दवा व्यवस्थित करने के साथ साथ अस्पतालों में इसकी जांच के लिए भी पर्याप्त साधन उपलब्ध कराये जा रहे हैं.
आवश्यक है टीकाकरण कराना
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने यह जानकारी दी कि नियमित तौर पर टीकाकरण कराना बहुत ही आवश्यक है. टीकाकरण जानलेवा व घातक संक्रामक बीमारियों से बचाता है तथा ऐसी बीमारियों के नियंत्रण और उन्मूलन कार्य में मदद भी पहुंचाता है. पिछले 6 महीनों के मुकाबले मौजूदा समय में राज्य का पूर्ण प्रतिरक्षण का आच्छादन क़रीब 87 प्रतिशत है. इतना ही नहीं, इसे बढ़ाकर अब 95 प्रतिशत करने का उद्देश्य किया गया है.
Also read: High Toll Tax Amount: क्यों सड़क की लागत से कई गुना ज़्यादा वसूला जाता है टोल टैक्स