Vacancy in Education Department: नीतीश सरकार ने दिया दिवाली से पहले ये तोहफ़ा, राज्य में होगी शिक्षकों की बंपर बहाली

नीतीश सरकार की ओर से सौग़ात

Vacancy in Education Department: दिवाली का त्योहार आने से पहले ही नीतीश सरकार (Nitish) ने एक बड़ी सौग़ात का ऐलान कर दिया है. सरकारी नौकरी करने की चाहत रखने वाले लोगों के लिए यह बड़ी खुशख़बरी है. दरअसल, BPSC यानी बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती की परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए नीतीश सरकार की तरफ़ से यह एक दिवाली गिफ्ट होगा. राज्य में जल्द ही शिक्षकों की भर्ती की जायेगी. शिक्षकों की ये भर्ती प्रक्रिया बीपीएससी के माध्यम से होगी. बीपीएससी द्वारा आयोजित तीसरे चरण की परीक्षा में थोड़ा विलंब हुआ था, जिसका मुख्य कारण रोस्टर क्लीयरेंस बताया जा रहा है. बता दें कि रोस्टर क्लीयरेंस वो प्रक्रिया होती है जिसमें यह मालूम किया जाता है कि सभी श्रेणियां, एससी, एसटी, ओबीसी और सामान्य वर्गों के लिए जितने भी पद आरक्षित हैं. उन सभी का सही तरीक़े से बंटवारा हुआ है या नहीं.

40 हज़ार पदों पर होगी नियुक्ति

राज्य में 40 हज़ार पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति की जायेगी. इन पदों के लिए शिक्षकों की नियुक्ति माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों के लिए की जायेगी. माध्यमिक विद्यालयों के लिए 17.018 शिक्षक नियुक्त किये जायेंगे. जबकि, उच्च माध्यमिक विद्यालयों के लिए 22,373 शिक्षकों को बहाल किया जाएगा. वहीं, इसमें 6.061 पदों पर प्रधानाध्यापकों की भर्ती भी होगी. इन पदों के लिए आरक्षण रोस्टर को स्वीकृति मिलते ही शिक्षा विभाग ने सामान्य प्रशासन विभाग को प्रस्ताव भेज दिया है. तीसरे चरण की शिक्षक बहाली की परीक्षा इस वर्ष जुलाई महीने में हुई थी और प्रधानाध्यापकों की नियुक्ति के लिए परीक्षा जून महीने हुई थी. आरक्षण रोस्टर को देरी से क्लीयरेंस मिली इसलिए शिक्षकों के तीसरे चरण की नियुक्ति अब जल्दी ही हो जायेगी. इसकी प्रक्रिया भी पूरी की जा चुकी है.

जल्द होगी शिक्षकों की नियुक्ति

बीपीएससी के अध्यक्ष रवि भाई परमार ने तीसरे चरण की परीक्षा के बाद ही बताया था कि परिणाम की घोषणा कब होनी है, यह शिक्षा विभाग द्वारा तय किया जाएगा. रोस्टर क्लीयरेंस का कार्य जितनी जल्दी होगा, उतनी जल्दी वे परिणाम जारी करेंगे. नवंबर 2023 से नीतीश सरकार द्वारा शिक्षकों के लिए भर्ती परीक्षा की शुरुआत हो चुकी है. इसके दो चरणों में अब तक लगभग 2.17 लाख़ अभ्यर्थियों को नियुक्त किया जा चुका है. यह बिहार के लिए गौरवान्वित होने वाली बात है. बता दें कि शिक्षकों की नियुक्ति के पहले चरण में एक लाख़ 20 हज़ार 336 शिक्षकों को बहाल किया गया था. वहीं, इसके दूसरे चरण में चुने गये 96,823 शिक्षकों को नियुक्त किया गया था. जबकि, शिक्षकों की नियुक्ति के तीसरे चरण में 87 हज़ार 744 पदों के लिए परीक्षा हुई थी, जिसमें से अब 39,391 पदों पर जल्द ही शिक्षकों की नियुक्ति हो जायेगी.

Also read:  Free Services of Indian Railway: भारतीय रेलवे देता है ये सुविधाएं बिल्कुल फ्री, कई यात्री अब भी हैं बेख़बर

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *