Vande Bharat Express Train: त्योहारों में बिहारवासियों के लिए खुशखबरी, जल्द दौड़ेगी वन्दे भारत
रेलवे द्वारा नयी योजना
Vande Bharat Express Train: देश भर में त्योहारों (festivals) के शुरू होने की गूंज सुनाई दे रही है. हर साल की तरह, इस साल भी सभी लोग त्योहारों को अपने परिवार संग मनाने के लिए बेहद उत्साहित है. ख़ासतौर से वें लोग ज़्यादा बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं जो अपने परिवार से मीलों दूर रहते हैं. अगर उन्हें टिकेट ही ना मिल पाए तो उनका मज़ा किरकिरा हो जाएगा. ऐसे में रेलवे (railway) ने घर से दूर रह रहे बिहारवासियों के लिए एक योजना बनायीं है. इस योजना के पहल से लोगों को टिकटों के लिए मारा–मारी नहीं करनी पड़ेगी.
चलाई जायेंगी पूजा स्पेशल ट्रेनें
रेलवे बोर्ड त्योहारों के दौरान भारी तादाद में सफ़र करने वाले यात्रियों की सहूलियत व आसानी को ध्यान में रखते हुए इस निर्णय को लेने का विचार कर रही है. उत्तर बिहार तरफ़ के यात्रीगण त्योहारों पर इस साल वन्दे भारत और अमृत भारत ट्रेन के सफ़र का आनंद उठा पाएंगे. रेलवे की ओर से बिहारवासियों के लिए यह एक खुशखबरी है. रेलवे दीपावली और छठ के शुभ अवसर पर पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का विचार कर रहा है. त्योहारों के मौके पर चार पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाई जा सकती हैं. आपको बता दें कि यह ट्रेनें वन्दे भारत (vande bharat) और अमृत भारत (amrit bharat) पूजा स्पेशल ट्रेनें हो सकती हैं. यह चार ट्रेनें विशेष रूप से दिल्ली से बिहार तक के लिए चलाई जायेंगी. दिल्ली में रह रहे बिहारवासियों के लिए यह बेहद राहत भरी ख़बर होगी. हालांकि, रेलवे बोर्ड की तरफ़ से अभी यह नहीं बताया गया है कि यह दोनों ट्रेनें पटरियों पर कब से दौड़ेगी. एक हफ़्ते से ज़्यादा समय भी इसमें लग सकता है. रेलवे की ओर से इस मसले पर अभी तक कोई सुगबुगाहट नहीं है.
रेलवे बोर्ड ने दिया आदेश
दीपावली और छठ महापर्व पर बड़ी संख्या में नयी दिल्ली से लोग बिहार आते हैं. बिहार में भी ख़ासतौर से लोग मुज़फ्फरपुर और दरभंगा आते हैं. त्योहारों के मौसम में उत्तर बिहार आने वाली लगभग सारी ट्रेनों में खचाखच भीड़ होती है. सभी ट्रेनें ओवरलोड होती हैं. त्योहारों के समय में जनरल रिजर्वेशन में तो टिकेट मिलना बहुत दूर की बात है. रेल यात्रियों को तो तत्काल में भी टिकेट नहीं मिल पाती हैं. ऐसे में लोग बेहद हताश हो जाते हैं. इसलिए रेलवे बोर्ड ने यात्रियों की सुविधा के लिए दिल्ली से मुज़फ्फरपुर, दरभंगा, गया और साथ में राजधानी पटना के बीच एक–एक वन्दे भारत या फ़िर अमृत भारत पूजा स्पेशल ट्रेनों को चलाने की तैयारी कर रहा है. इसको लेकर अभी तक किसी भी तरह की आधिकारिक पुष्टि रेलवे की ओर से नहीं की गयी है. फ़िल्हाल, इस विषय में सम्बंधित ज़ोन को रेलवे बोर्ड द्वारा तैयारी करने के लिए आदेश दिया गया है.
Also read: Gold Silver Price: सोने-चांदी की क़ीमतों में आई गिरावट, ग्राहकों को मिली राहत की सांस