व्हाट्सएप पर भेजे गये मेसेज में हो गई है गलती तो बिना डिलीट किए कर सकते हैं सुधार, जानें कैसे?
Whatsapp edit chat: हम सभी व्हाट्सएप का इस्तेमाल एक मेसेजिंग प्लेटफार्म के रूप में करते हैं. व्हाट्सएप पर हम अपने दोस्त, परिवार या नजदीकी लोगों से कनेक्ट होते हैं और आसानी से उनसे बात कर सकते हैं. इस प्लेटफार्म पर चैट के अलावे हम अपने करीबियों से कॉल और विडियो कॉल के जरिये भी बात कर सकते हैं. भारत में करोड़ों लोग ऐसे हैं जो व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं. व्हाट्सएप भी अपने यूजर्स के भरोसे को देखते हुए कई नई सुविधा लेकर आता है.
व्हाट्सएप पर कई ऐसे फीचर होते हैं जिनकी जानकारी हममें से कई लोगों को नहीं होती है. यदि होती भी है तो समझ नहीं आता कि इसका इस्तेमाल कैसे करें. अभी हाल में हीं व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए मेसेज एडिट करने की सुविधा लेकर आया है. कई बार ऐसा होता है कि जब हम व्हाट्सएप पर किसी को मेसेज करते हैं, तो वह मेसेज मिसटाइप हो जाता है या गलती से कोई वर्ड इनकरेक्ट हो जाता है. ऐसा होने पर हम व्हाट्सएप में डिलीट एव्रीवन के फीचर का इस्तेमाल करते थे. डिलीट एव्रीवन से हमारे साइड का मेसेज डिलीट होने के साथ हीं जिसे हमने मेसेज किया है उसके मेसेज भी डिलीट हो जाते हैं. ऐसी स्थिति में हमें फिर से मेसेज टाइप करना पड़ता था. लेकिन व्हाट्सएप पर अब एडिट मेसेज के ऑप्शन आने से हमें उस मेसेज को डिलीट करने की जरूरत नहीं होगी. बल्कि उस मेसेज को हम एडिट कर के और करेक्ट कर के फिर से सुधार सकेंगे. अब क्या है यह फीचर और कैसे आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं? आज हम आपको इसके बारे में बताएंगे.
Whatsapp पर Edit chat फीचर का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले आपको व्हाट्सएप पर जाना होगा. व्हाट्सएप पर जाने के बाद यदि आपने किसी को कुछ मेसेज किया है और वह मेसेज गलत टाइप हो गया. तो इसे एडिट करने के लिए आप उस मेसेज को सेलेक्ट करेंगे. मेसेज को सेलेक्ट करने के लिए उसे थोड़ी देर स्क्रीन पर प्रेस कर के रखें. ऐसा करते हीं आपके सामने कई ऑप्शन आ जायेंगे. इसमें एडिट का भी एक ऑप्शन होगा. इस पर क्लिक करें और मेसेज में जो ठीक करना है, उसे सुधार लें. मेसेज एडिट होने के बाद उस मेसेज के नीचे एडिटेड लिखा होगा. इससे आप समझ सकते हैं कि आपका मेसेज एडिट हो चूका है.
हालाँकि इस बात का ध्यान रखें कि व्हाट्सएप पर एडिट का यह फीचर केवल 15 मिनट तक हीं काम कर सकता है. इसलिए आपको मेसेज में यदि कुछ सुधार करना है या मेसेज में कुछ भी चेंजिंग करने हैं तो आप इसे 15 मिनट के अन्दर हीं कर पाएंगे. मेसेज भेजने के 15 मिनट बाद मेसेज में किसी तरह के सुधार नहीं किये जा सकते हैं.
व्हाट्सएप में ऐसे हीं और भी कई फीचर हैं. यदि आपको उसके बारे में जानकारी नहीं है या कैसे उस फीचर का इस्तेमाल करें? ये जानना चाहते हैं तो हमें कमेंट में लिख कर जरुर बताएं. आज के लिए फिलहाल इतना हीं हमारे साथ बने रहने के लिए आपका धन्यवाद.