व्हाट्सप्प को बेहतरीन बनाने और यूजर्स को और भी अच्छे अनुभव देने के लिए कंपनी कुछ नए फीचर्स लाने की तैयारी में हैं। इन्हें जल्द ही लांच किया जायेगा। ये फीचर्स के नाम हैं -Multi-platform, सपोर्ट, Boomerang, Memoji, और Payment.
Multi-platform – व्हाट्सप्प बहुत जल्द ही एक ऐसा प्लेटफॉर्म लागू करने वाला है जिससे multi platform स्पोर्ट में सुविधा होगी। इसके उपयोग से यूजर्स को काफी आसानी होने वाली है, हालाँकि अभी तो व्हाट्सप्प को व्हाट्सप्प वेब के द्वारा भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
Boomerang – व्हाट्सप्प पर जल्द ही इंस्ट्राग्राम का फीचर आने वाला है. यह फीचर वाकई बहुत इंट्रेस्टिंग होगा यूजर्स के लिए. इस फीचर के माध्यम से यूजर्स व्हाट्सप्प पर 7 सेकण्ड से कम का वीडियो बना सकेंगे और अपने स्टेटस में लगा सकते हैं और इसे दोस्तों के बीच शेयर भी कर सकते हैं, उम्मीद है, पहले ये फीचर्स एंड्राइड और आईओएस पर प्राप्त हो।
Memoji – पिछले वर्ष Memoji फीचर को आईओएस डिवाइस पर एप्पल ने लांच किया था. यह बिलकुल ही इमोजी की तरह ही है. लेकिन यह इस मामलों में भिन्न है की इमोजी फीचर्स डिजाइन किया होता है लेकिन मेमोजी में खुद के द्वारा डिजाइन को बनाया जा सकता है। यह फीचर्स आईओएस और एंड्राइड यूजर्स के व्हाट्सप्प पर जल्द ही आने वाला है।
Payment- यूजर्स को जिस खास बात का इंतजार हो रहा है वह है पेमेंट फीचर। व्हाट्सप्प जल्द ही इस साल इस फीचर को रोलआउट करने वाला है। UPI प्लेटफॉर्म की तरह ही यह फीचर है. इसके मदद से अब यूजर्स पेमेंट की सुविधा का भी लाभ उठा सकेगा।