भारत में सड़कें परिवहन का महत्वपूर्ण साधन है. किसी भी प्रकार की आवाजाही और गति के लिए सड़क बुनियादी ढांचे का एक महत्वपूर्ण रूप है जो व्यक्ति को एक स्थान से दुसरे स्थान ले जाती है. न सिर्फ सामाजिक लाभ बल्कि आर्थिक विकास में भी सड़कों का योगदान होता है. किसी भी देश के विकास के साथ साथ सड़के रोजगार, स्वास्थय और शिक्षा सेवाओं तक पहुँच बढाती हैं. भारत में सड़कों का जाल दुनिया में सबसे विस्तृत है. बासठ लाख 15 हज़ार सात सौ संतानवे किलोमीटर से अधिक सड़कों का नेटवर्क है जो की दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा नेटवर्क है. हमारे देश में सड़कों के निर्माण का कार्य NHAI नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया देखती है, जिसका गठन 1988 में किया गया था. NHAIके पास भारत की सड़कों के विकास, रखरखाव और प्रबंधन का अधिकार है.
सड़क से हम रोजाना सफ़र करते हैं. इस बीच कई ऐसी चीज़ें हमें दिखती है जिन्हें हम नज़रंदाज़ कर जाते हैं, जो होती तो छोटी हैं लेकन उसका काफी महत्वा होता है. उन्ही छोटी चीज़ों में से एक है माइलस्टोन. ये माइलस्टोन आपको थोड़ी दूरी पर दिख जाते हैं. इनका काम है आपको रास्ता दिखाना. हालाँकि इस नए युग में माइलस्टोन की जगह बोर्ड्स ने ले ली है लेकिन आज भी प्रमुख मार्गों पर आपको ये देखने को मिल जायेंगे. ये पत्थर आपको आपकी मंजिल तक पहुँचने में काफी मदद करते हैं. लेकिन आपने यदि गौर किया हो तो ये पत्थर आपको अलग अलग रंग में देखने को मिलते हैं, कुछ पीले तो कुछ काले. पत्थरों पर लिखे नंबर का मतलब तो हमें पता है लेकिन इसके रंग का क्या मतलब होता है. माइलस्टोन का हर रंग कुछ कहता है, आइये जानते है.
आपको पता होगा की हमारे देश में कई तरह की सड़कें पायी जाती है. माइलस्टोन के रंग आपक उन्ही सड़कों की जानकारी देते हैं. यदि आपको पीले रंग का माइलस्टोन दिखे तो आप नेशनल हाईवे पर ट्रेवल कर रहे हैं. नेशनल हाईवे भारत के राज्यों की राजधानियों को प्रमुख औद्योगिक, पर्यटन केन्द्रों और एक राज्य को दुसरे राज्य से जोड़ने का कार्य करती है. नेशनल हाइवेज केंद्र सरकार के अधीन आती है. इसके रखरखाव और निर्माण की जिम्मेदारी नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया की है.
हरे रंग के माइलस्टोन का मतलब है की आप स्टेट हाईवे पर सफ़र कर रहे हैं. स्टेट हाइवेज राज्य की राजधानी से बाकी हिस्सों को जोड़ने का कार्य करती है और इसकी देखभाल का जिम्मा भी राज्य सरकार के पास होता है. हालाँकि विकास अनुदान राष्ट्रीय सरकार द्वारा प्रदान किया जाता है.
इसके अलावा यदि आपको काले रंग का माइलस्टोन दिखे तो आप किसी बड़े शहर या जिले की सड़क पर सफ़र कर रहे हैं. इन सडकों की देखभाल का जिम्मा जिला प्रशासन का होता है. ये सड़कें जिला के अन्दर आने वाले गाँवो और कश्बों को जोडती है.
ट्रेवल के दौरान आपको लाल या नारंगी रंग का माइलस्टोन भी देखने को मिल सकता है जिसका मतलब है कि आप किसी ग्रामीण क्षेत्र के इलाके में पहुँच गए हैं. ये सड़क गाँवों को जिला की सडकों से जोड़ने का कार्य करती है. इसकी रखरखाव की जिम्मेदारी भी क्षेत्रीय जिला प्रशासन की होती है.