मोबाइल कंपनियां टेलिकॉम और ब्रॉडबैंड सेक्टर को छोड़ कर अब vowifi पर अपनी पकड़ बनाने जा रही है. इसी कड़ी में रिलायंस जियो ने देश भर में अपने यूजर्स के लिए विडियो और वॉइस वाई-फाई कॉलिंग सर्विस को लॉन्च कर दिया है. इस सर्विस की मदद से कंपनी यूजर्स को इनडोर कॉलिंग का बेस्ट एक्सपीरियंस देने का दावा कर रही है. आपको बता दें कि यह सेवा उन यूजर के लिए भी है जो पहले से किसी प्लान की सेवा ले रहे है और वे इस नए कॉलिंग के तहत जुड़ना चाहते हैं. इसके लिए कंपनी कोई ऐक्स्ट्रा चार्ज नहीं लेगी.
इस नये फिचर को लेकर जियो के डायरेक्टर आकाश अंबानी कहा कि इस वक्त एक औसत जियो यूजर हर महीने 900 मिनट की वॉइस कॉलिंग करता है. बढ़ते यूजर बेस को देखते हुए जियो वाईफाई कॉलिंग का लॉन्च किया जाना इस बात को पक्का करेगा उन्हें बेस्ट वॉइस कॉलिंग एक्सपीरियंस मिले.’ इस सर्विस को आप यहां बताए गए आसान स्टेप्स को फॉलो कर अपने स्मार्टफोन पर ऐक्टिवेट कर सकते हैं.
ऐसे करें ऐक्टिवेट
ऐंड्रॉयड पर ऐक्टिवेट करने के लिए
फोन के सेटिंग्स ऑप्शन में जाएं.
यहां दिए गए कनेक्शन फीचर पर टैप करें.
इसके बाद आपको वाई-फाई कॉलिंग का ऑप्शन मिलेगा.
ऑप्शन की दाईं तरफ दिए गए टॉगल को ऑन कर दें.