Worldwide Collection of Stree 2 : धड़ाधड कमाई कर रही मूवी स्त्री 2′, 18 दिनों में 700 करोड़ के क़रीब पहुंची

688.25 करोड़ रूपए वर्ल्डवाइड कलेक्शन

Worldwide Collection of Stree 2: ‘कंटेंट ही किंग होता है‘, यह बात स्त्री 2′ ने साबित कर दिया है. केवल 18 दिनों में इस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दिया है. हालांकि, ‘स्त्री 2′ (stree 2) का बजट मात्र 60 करोड़ ही था. अलबत्ता, यह फ़िल्म अपनी लागत से काफ़ी ज़्यादा कमाई कर रही रही है और दिनदिन नए नए रिकार्ड्स भी कायम कर रही है. ‘स्त्री 2′ ने कुल 688.25 करोड़ रूपए वर्ल्डवाइड कलेक्शन (worldwide collection) में कमा लिए हैं. माना जा रहा है की यह मूवी जल्द ही 700 करोड़ के आंकड़ें को भी पार कर लेगी.

ग़दर 2 को पछाड़ दिया

स्त्री 2′ ने अपनी कमाई के ज़रिए पिछले वर्ष रिलीज़ हुई सनी देओल की मूवी ग़दर 2′ को भी पछाड़ दिया है. आपको बता दें कि ग़दर 2′ की कमाई देश भर में 686 करोड़ रूपए हुई थी. पिछले वर्ष की ये धमाकेदार मूवी साबित हुई थी. मगर इस साल ग़दर 2′, स्त्री 2 के सामने नहीं टिक पायी. सूत्रों की और कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार स्त्री 2′ का बजट केवल 60 करोड़ रूपए ही है. लेकिन इस फ़िल्म ने अपने बजट से क़रीब 11 गुना अधिक कमाई कर ली है. इसी के साथ ब्लॉकबस्टर फ़िल्मों के लिस्ट में अपनी जगह भी बना ली है. भारतीय सिनेमा के इतिहास में स्त्री 2′ चौथे नंबर पर सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली मूवी बन गयी है. जबकि तीसरे नंबर पर रणबीर कपूर की मूवी एनिमलहै जिसने 915 करोड़ की कमाई की थी, दूसरे नंबर पर बॉलीवुड के किंग शाहरुख़ खान की पठानहै जिसने 1055 करोड़ रूपए की कमाई की थी. वहीं, सबसे पहले नंबर पर भी किंग खान जवानमूवी है जिसने 1160 करोड़ रूपए की कमाई की थी.

पवन सिंह ने गाया गाना

स्त्री 2′ को अमर कौशिक ने डायरेक्ट किया है. मेन रोल में श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना व अभिषेक बनर्जी हैं. अब बात करते हैं इस फ़िल्म के गानों पर. इस फ़िल्म के सारे गाने हिट हुए हैं. स्त्री 2 के एक गाने में साउथ की मशहूर अदाकारा तमन्ना भाटिया भी नज़र आई है. लेकिन तमन्ना का रोल ज़्यादा देर का है नहीं. मूवी का एक गाना, ‘आई नहींभोजपुरी के पॉवर स्टार पवन सिंह द्वारा गाया गया है जो की ख़ूब चर्चा में है.

Also read: राज्य में सरकारी नौकरी की होगी बौछार, पशुपालन विभाग ने निकाली ताबड़तोड़ वैकेंसी, यहां समझे पूरी प्रक्रिया

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *