You Tube देखतेदेखते अगर आ जाए नींद, तो इस फीचर से बचा सकेंगे अपना डाटा

गूगल ने हमारे काम को पहले से बहुत हीं आसान कर दिया है. यदि आपके सवालों का जवाब देने के लिए कोई भी मौजूद नहीं है, तो ऐसी स्थिति में गूगल आपके पास होता है. केवल एक सर्च करो, फिर दुनिया भर की तमाम जानकारी आपके सामने आ जाती है. गूगल हमें अपनी कई सर्विसेज भी देता है. इन्हीं में से एक है यू ट्यूब. पहले हम गूगल पर कुछ सर्च कर के जानकारी इकठ्ठा करते थे. लेकिन यू ट्यूब के जरिये हम उसके विडियो भी देख सकते हैं. अब घर बैठे कुछ सीखना हो, पढ़ाई करनी हो या दुनिया भर में कुछ भी जानने की इच्छा हो. यू ट्यूब के जरिये हम आसानी से देख लेते हैं.

यू ट्यूब ने भी शुरुआत से लेकर अभी तक अपने यूजर्स की सुविधा को देखते हुए कई बदलाव किये हैं और कई नई चीजें भी ऐड की हैं. जिससे यू ट्यूब को इस्तेमाल करने का एक्स्प्रिएंस पहले से और भी बेहतर हो. इसी कड़ी में यू ट्यूब एक और नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है. यह नया फीचर स्लीप टाइमर है. यू ट्यूब का यह नया फीचर यानी यह स्लीप टाइमर फीचर एक निश्चित समय के बाद प्लेबैक बटन को ऑटोमेटिकली रोकने के लिए टाइमर सेट करने की सुविधा देता है. इसकी जानकारी खुद गूगल ने अपने वेबसाइट के एक पोस्ट में दी है.

ये फीचर कैसे काम करता है, अब हम आपको इसके बारे में बताते हैं. इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले अपने फ़ोन या लैपटॉप में यू ट्यूब को खोलना होगा. फिर विडियो चलाते समय सेटिंग मेनू पर क्लिक करना होगा. यह बटन विडियो इंटरफेस के टॉप दाई तरफ गियर आइकॉन पर दिखाई देता है. ध्यान रखें इस दौरान आपने अपने यू ट्यूब अकाउंट पर साइन इन कर रखा हो.

यह स्लीप टाइमर फीचर आपको 10 मिनट, 15 मिनट, 20 मिनट, 30 मिनट, 45 मिनट और 60 मिनट का मिलेगा. जो प्लेबैक को रोकने के विकल्प के रूप में काम आएगा. यह फीचर खास कर उन लोगों के लिए है, जो बेड पर जाते समय कुछ विडियोज देखना पसंद करते हैं. यदि आप यू ट्यूब के स्लीप टाइमर सेट फीचर को 10 से 60 मिनट के टाइम के बीच सेट करते हैं, तो इतने समय के बाद आपके फ़ोन में जो विडियोज चल रहे होंगे, वह खुद उस समय के बाद चलना बंद हो जायेंगे या रुक जायेंगे.

आपको बता दें कि यह फीचर अभी सभी के लिए उपलब्ध नहीं है. यह एक एक्सपेरिमेंटल फीचर है. इसका इस्तेमाल अभी केवल प्रीमियम यूजर्स हीं कर सकते हैं. तो यदि आपके पास प्रीमियम यू ट्यूब है तो आप इसका इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं. इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको सेटिंग्स में जाना होगा. फिर यहाँ एक्सपेरिमेंटल फीचर को मैन्युअली ऑन करना होगा. फिर ट्राई एक्सपेरिमेंटल न्यू फीचर्स पर जाएँ. फिर आप इसका इस्तेमाल कर सकेंगे. हालाँकि साधारण यूजर्स के लिए भी जल्द हीं यह सुविधा दे दी जाएगी. उम्मीद है कि 2 सितम्बर तक साधारण यूजर्स के लिए यह सुविधा उपलब्ध करवा दी जाए.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *