Placeholder canvas

पाकिस्तानी कप्तान के सपोर्ट में उतरे पूर्व पीसीबी चीफ!

shubham kumar

वर्ल्ड कप दो हजार तेइस में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के चलते कप्तान बाबर आजम इन दिनों आलोचकों के निशाने पर हैं, बाबर की कप्तानी पर फिलहाल अभी तलवार लटक रही है, पाकिस्तानी कप्तान की एक तरफ कड़ी आलोचना हो रही है तो दूसरी तरफ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व चीफ रमीज रजा उनके सपोर्ट में खुलकर उतरे हैं, उन्होंने बाबर आजम के आलोचकों को आड़े हाथ लिया है, रमीज रजा ने साथ ही कहा कि आलोचकों को यह समझने की जरूरत है कि पाकिस्तान क्रिकेट का सिस्टम इंडिया जैसा शानदार नहीं है.

रमीज रजा ने आलोचकों को लिया आड़े हाथ 

रमीज रजा एक पाकिस्तानी टीवी शो पर बातचित करते हुए कहा कि मैं बाबर आजम को क्लोजली जनता हूं क्योंकि मैंने उनके साथ काम किया था, वह बहुत सुलझे हुए और मैच्योर इंसान हैं, वे बहुत से चीजों को पी जाते हैं, अपने गुस्से को अच्छी तरह हेंडल करते हैं, उनका बहुत अच्छा टेम्परामेंट है, मैं उनकी जगह होता तो प्रेस कॉन्फ्रेंस में तल्ख जवाब देता है, इस सिचुएशन में आप काफी फ्रस्टेट होते हैं और ऐसे में लोग तरहतरह के अल्फाज कस रहे होते हैं तो गुस्सा आता है, मुझे लगता है कि आलोचकों को अपने रवैये को देखने की जरूरत है, हमें टीम को आगे ले जाने के बारे में सोचना चाहिए, यह ना करें कि टीम और कप्तानी की धज्जियां उड़ा दें.

हमारा सिस्टम इंडिया और आस्ट्रेलिया जैसा नहीं है 

रमीज रजा ने आगे कहा कि लोगों को समझना होगा कि हमारा सिस्टम इंडिया और आस्ट्रेलिया के जैसा नहीं है, हमारे यहां उनकी तरह हथोड़ा मारने पर दस बॅालर और बल्लेबाज नहीं निकलेंगे, जो भी सिस्टम हमारे पास है, उसको उसी तरह लेकर चलना है, डायरेकशन की चेंज धीरेधीरे आती है, वो एकदम तीन सौ साठ डिग्री से नहीं आएगी, पाकिस्तान का क्रिकेट अपना टाइम लेकर आगे जाएगा, उसका अपना मिजाज है, हमारा जो डीएनए है उसमें बच्चे को बताया जाता है कि आउट नहीं होना, सेल्फिशनेस तो वहां से शुरू होती है, बाकि दुनिया कहती है आप जाकर आउट हो जाए तो कोई परवाह नहीं.

बाबर आजम और रमीज रजा के मुलाकात के खास मायने 

आपकी जानकारी के लिए बता दे की रमीज रजा ने हाल ही में बाबर आजम से मुलाकात किए थे, रमीज से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह मीटिंग कोलकाता के ईडन गार्डन्स में संयोग से हुई, बाबर के साथ इस मुलाकात का कोई खास प्लान नहीं था, बाबर उदास और निराश दिख रहे थे, क्योंकि पाकिस्तान वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में क्वालीफाई नहीं कर पाया, इसके बाद जब रमीज से सवाल किया गया कि क्या बाबर ने कप्तानी के फैसले के बारे में आपसे कोई विचार साझा किया तो पूर्व पीसीबी चीफ ने कहा बाबर ने मेरे साथ विचार साझा किया मगर यह हमारे बीच एक निजी बातचीत थी और मैं इसे सार्वजनिक नहीं करना चाहता.

आपको क्या लगता है विश्व कप के बाद बाबर आजम की कप्तानी चली जाएगी, हमें कमेंट कर अवश्य बताएं. धन्यवाद.

Leave a Comment